कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर में आज अचानक दो मंजिला मकान में आग लग गई। घटना से आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर टीम ने आग पर काबू पाया।

रफ्तार का कहर: बस ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, नाले में गिरा वाहन, कई घायल, ड्राइवर लापता

जबलपुर में करमचंद चौक के पास एक दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। मकान में आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने बिना समय गंवाए तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया।

बनेडिया तालाब में डूबने से युवक की मौत: बड़ी संख्या में पहुंचते है सैलानी, सुरक्षा के नहीं हैं कोई इंतजाम

गनीमत रही की आग में किसी के भी झुलसने की खराब नहीं है। वहीं इस आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाना अब तक बाकी है। फायर ब्रिगेड के टीम का कहना है कि प्रथम दृष्टि आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। बताया जा रहा है की यदि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंचती की हादसा एक बड़ा रूप ले सकता था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m