लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर बवाल मच गया। जिसके बाद बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को पुलिस के सामने ही पीट दिया। मतदाता सूची फाड़ने को लेकर बीजेपी विधायक ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।
वोट बैंक को लेकर मायावती चिंतित, कांशीराम को याद कर कही ये बात!
दरअसल आज बुधवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में जमकर बवाल हुआ। जिसके बाद बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनके साथियों ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट कर डाली। विधायक योगेश वर्मा ने आरोप लगाया कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में धांधली की गई है। बैंक चुनाव के दौरान भारी बवाल देखने को मिला। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने सदर सीट से बीजेपी विधायक को थप्पड़ मार दिया।
बीजेपी विधायक ने धांधली के लगाए आरोप
सदर विधायक ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए है, उन्होंने कहा कि जो भी पर्चा दाखिल करने जाता है, उसका पर्चा फाड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की पत्नी पहले भी अध्यक्ष बन चुकी हैं। अब फिर अध्यक्ष बनना चाह रही हैं। फिलहाल बीजेपी विधायक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें