दिल्ली. तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाईट नंबर AXB 613 पिछले 2 घंटे से आसमान के चक्कर लगा रहा है. अब विमान की आपात लैंडिंग कराने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाईट नंबर AXB613 त्रिचि एयरपोर्ट से शारजहां के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरते ही कुछ तकनीकी खराबी आ गई. अब उस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की जा रही है. विमान में करीब 140 यात्री सवार हैं. एमरजेंसी लैंडिंग को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है. वहीं त्रिचि एयरपोर्ट में बड़ी मात्रा में एंबुलेंस की तैनाती कर दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग 8:30 के करीब करने की तैयारी चल रही है. इस बीच एयरपोर्ट पर 20 एम्बुलेंस की तैनाती की गई है.