Rajasthan News: राजस्थान के सार्दुलशहर के पास शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया जब श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज एक्सप्रेस ट्रेन और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर चालक बिना फाटक वाली पटरी पार कर रहा था और अचानक ट्रेन आ गई। इस टक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली चकनाचूर हो गई और ट्रेन के इंजन सहित कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा, हालांकि कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
टक्कर से सहमे यात्री
ट्रेन में सवार यात्री अनमोल ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय पर श्रीगंगानगर से सुबह सवा 8 बजे रवाना हुई थी, लेकिन यह हादसा सादुलशहर से लगभग एक किलोमीटर पहले हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली पटरी पर फंस गई थी, जब तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला।
ट्रेन को भारी नुकसान
इस दुर्घटना से ट्रेन के इंजन को भारी क्षति पहुंची है। ट्रैक्टर-ट्रॉली पूरी तरह से टूट गई और ट्रेन की कई सीढ़ियां और पानी के टैंक क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेन को धीरे-धीरे सादुलशहर स्टेशन तक पहुंचाया गया और हनुमानगढ़ से एक अतिरिक्त इंजन मंगवाने की तैयारी की जा रही है ताकि ट्रेन को आगे रवाना किया जा सके।
रेल यातायात बहाल करने के प्रयास
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक को साफ करने का काम शुरू कर दिया है। अगले दो घंटों में इस मार्ग से तीन अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें गुजरने वाली हैं, जिनमें श्रीगंगानगर-बांद्रा एक्सप्रेस, जयपुर-श्रीगंगानगर इंटरसिटी और गंगानगर-जयपुर इंटरसिटी शामिल हैं। रेल विभाग जल्द से जल्द ट्रैक को खाली करने के प्रयास में जुटा है ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सके।
पढ़ें ये खबरें भी
- कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया CM? एकनाथ शिंदे- देवेन्द्र फडणवीस या फिर कोई और… सामने आई अंदर की बात, चढ़ा सियासी पारा- Maharashtra New CM Race
- BREAKING : संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर FIR दर्ज, सपा विधायक का बेटा भी आरोपी, दंगाइयों को भड़काने का इल्जाम
- प्रशासन की अनदेखी का शिकार सुकमा का गोगुंडा गांव, मलेरिया से पखवाड़े भर में 10 आदिवासियों की हुई मौत…
- शनिवार और रविवार को चौड़ा बाजार में ई-रिक्शा की नो एंट्री, लुधियाना पुलिस का बड़ा फैसला
- EPFO निवेशकों के लिए बड़ी खबर, कर्मचारी भविष्य निधि का गया पैसा, जानिए कैसे करें चेक…