Rajasthan News: उदयपुर. पैंथर के फिर हमले से भड़के लोगों ने उसे घेरकर मार डाला. ग्रामीणों ने किसान पर हमला कर भाग रहे पैंथर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. विशेषज्ञों का कहना है कि यह नहीं कहा जा सकता कि यह आदमखोर ही है, जिसने गोगुंदा क्षेत्र में कई शिकार किए हैं.

जानकारी के अनुसार गोगुंदा से करीब 20 किलोमीटर दूर सायरा क्षेत्र के कमोल गांव में शुक्रवार तड़के देवाराम के घर में घुसे पैंथर ने पहले बाड़े में बंधी गायों पर हमला किया. गायों की चीख सुनकर बाड़े में पहुंचे देवाराम के दोनों हाथों को पैंथर ने जबड़े में दबा लिया और पंजों से कई बार वार किए. ग्रामीणों और परिवार का शोर सुनकर देवाराम को छोड़कर पैंथर जंगल की ओर भाग गया.
ग्रामीण, हथियार लेकर पीछे भागे
देवाराम पर हमले के बाद ग्रामीणों ने हथियार लेकर उसका पीछा किया. दूसरी ओर परिजन व कुछ ग्रामीण घायल देवाराम को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां से उन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में रेफर किया गया. वन अधिकारी सुनील कुमार के अनुसार पैंथर का शव देवाराम के घर के पास पड़ा मिला. पैंथर के चेहरे पर बड़ा घाव है, जिससे लग रहा है कि किसी धारदार हथियार या कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- सासाराम: परिवार संग ताराचंडी मंदिर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, देवी मां की आराधना कर मांगी जीत की दुआ
- अघोरी तक को नहीं छोड़ा : अज्ञात लोगों ने उतारा मौत के घाट, त्रिशूल से किया हमला, पत्नी पर भी किया वार
- जबलपुर स्टेशन में समोसा बेचने वाले की दंबगईः UPI ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो यात्री की घड़ी छीन ली, वीडियो वायरल, DRM ने दिए कार्रवाई के निर्देश
- दीवाली पर अस्थमा मरीज रहें सतर्क, पटाखों का धुआं बना सकता है जानलेवा ट्रिगर
- जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद भी कार्रवाई नहीं! मऊगंज में थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, 3 साल से न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित, SP से लेकर DGP तक शिकायतें लेकिन एक्शन ‘शून्य’