Rajasthan News: उदयपुर. पैंथर के फिर हमले से भड़के लोगों ने उसे घेरकर मार डाला. ग्रामीणों ने किसान पर हमला कर भाग रहे पैंथर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. विशेषज्ञों का कहना है कि यह नहीं कहा जा सकता कि यह आदमखोर ही है, जिसने गोगुंदा क्षेत्र में कई शिकार किए हैं.

जानकारी के अनुसार गोगुंदा से करीब 20 किलोमीटर दूर सायरा क्षेत्र के कमोल गांव में शुक्रवार तड़के देवाराम के घर में घुसे पैंथर ने पहले बाड़े में बंधी गायों पर हमला किया. गायों की चीख सुनकर बाड़े में पहुंचे देवाराम के दोनों हाथों को पैंथर ने जबड़े में दबा लिया और पंजों से कई बार वार किए. ग्रामीणों और परिवार का शोर सुनकर देवाराम को छोड़कर पैंथर जंगल की ओर भाग गया.
ग्रामीण, हथियार लेकर पीछे भागे
देवाराम पर हमले के बाद ग्रामीणों ने हथियार लेकर उसका पीछा किया. दूसरी ओर परिजन व कुछ ग्रामीण घायल देवाराम को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां से उन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में रेफर किया गया. वन अधिकारी सुनील कुमार के अनुसार पैंथर का शव देवाराम के घर के पास पड़ा मिला. पैंथर के चेहरे पर बड़ा घाव है, जिससे लग रहा है कि किसी धारदार हथियार या कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- अरविंद केजरीवाल का CM रेखा गुप्ता पर हमला, ‘कहां है दिल्ली सरकार? वो स्कूलों के…’
- अनुमति नहीं मिली तो 2 KM पैदल चलकर अंबेडकर छात्रावास पहुंचे राहुल गांधी, कहा- 90 प्रतिशत आबादी के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं
- Bihar News: दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- ‘राहुल गांधी और कांग्रेसियों का दिमाग खिसक गया है’
- घूसखोर इंस्पेक्टरः स्कूल ट्रस्टी से FIR दर्ज करने के एवज में मांगी 5 लाख की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया-Inspector Arrested Taking Bribe
- नक्सल प्रभावित मुलेर गांव पहुंचे CM साय: इमली पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, अफसरों को तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश