Rajasthan News: उदयपुर. पैंथर के फिर हमले से भड़के लोगों ने उसे घेरकर मार डाला. ग्रामीणों ने किसान पर हमला कर भाग रहे पैंथर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. विशेषज्ञों का कहना है कि यह नहीं कहा जा सकता कि यह आदमखोर ही है, जिसने गोगुंदा क्षेत्र में कई शिकार किए हैं.

जानकारी के अनुसार गोगुंदा से करीब 20 किलोमीटर दूर सायरा क्षेत्र के कमोल गांव में शुक्रवार तड़के देवाराम के घर में घुसे पैंथर ने पहले बाड़े में बंधी गायों पर हमला किया. गायों की चीख सुनकर बाड़े में पहुंचे देवाराम के दोनों हाथों को पैंथर ने जबड़े में दबा लिया और पंजों से कई बार वार किए. ग्रामीणों और परिवार का शोर सुनकर देवाराम को छोड़कर पैंथर जंगल की ओर भाग गया.
ग्रामीण, हथियार लेकर पीछे भागे
देवाराम पर हमले के बाद ग्रामीणों ने हथियार लेकर उसका पीछा किया. दूसरी ओर परिजन व कुछ ग्रामीण घायल देवाराम को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां से उन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में रेफर किया गया. वन अधिकारी सुनील कुमार के अनुसार पैंथर का शव देवाराम के घर के पास पड़ा मिला. पैंथर के चेहरे पर बड़ा घाव है, जिससे लग रहा है कि किसी धारदार हथियार या कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग छात्रा से रेपः घुमाने के बहाने पीड़िता को बुलाया और दुष्कर्म को दिया अंजाम, पॉक्सो एक्ट में आरोपी गिरफ्तार
- नीतीश सरकार के मंत्री को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किया नियुक्त, जानें नितिन नवीन के बारे में
- जान लेकर मानती है ये ‘साली मोहब्बत’, शुरुआत से ही थ्रिल और सस्पेंस का माहौल रच देती निर्देशक टिस्का चोपड़ा की यह फिल्म
- नितिन नबीन बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेपी नड्डा की लेंगे जगह
- जंगल में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी


