राजस्थान उपचुनाव: प्रदेश के अलवर जिले सहित 7 जिलों में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है. 13 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. रामगढ़ विधानसभा में लगभग 2 लाख 74 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

हालांकि, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्रों में आचार संहिता लागू नहीं होगी. अलवर जिले की 6 विधानसभा सीटें इस प्रतिबंध से प्रभावित होंगी.

नए मतदाता जोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 29 हजार 266 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 44 हजार 914 है. रामगढ़ क्षेत्र में 2540 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि 366 विशेष योग्यजन और 80 दिव्यांग मतदाता भी हैं. मतदान के लिए 284 केंद्र बनाए जाएंगे.

विधानसभा चुनाव 2023 में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 77.45 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि लोकसभा चुनाव 2024 में यह आंकड़ा 62.89 प्रतिशत रहा. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी है.

कांग्रेस में पूर्व विधायक जुबेर खान के परिवार के सदस्य चुनाव में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि बीजेपी की ओर से पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल और ज्ञान देव आहूजा जैसे नेता टिकट के लिए प्रयासरत हैं. रामगढ़ का चुनाव हिंदू-मुस्लिम समीकरण के चलते विशेष महत्व रखता है, जिससे जुबेर खान का परिवार यहां से लगातार चुनाव जीतता आ रहा है.