Rajasthan News: दिवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट और बुकिंग के लिए भारी भीड़ की समस्या बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जोधपुर से पुणे के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 25 अक्टूबर से लेकर 17 नवंबर तक चलेगी, जिसमें कुल चार फेरे होंगे।
रेल विभाग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार ट्रेन के अनुसार ट्रेन संख्या 04807: जोधपुर से शुक्रवार शाम 4:30 बजे रवाना होगी, जयपुर रात 9:20 और कोटा देर रात 1:15 बजे पहुंचेगी। अगले दिन पुणे रात 11:10 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04808: पुणे से रविवार रात 12:30 बजे चलेगी, कोटा शाम 6:40 और जयपुर रात 11:10 बजे पहुंचेगी। अगले दिन जोधपुर सुबह 4:50 बजे पहुंचेगी।
मुख्य स्टॉपेज
यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, जयपुर, कोटा, वसई रोड सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सेकंड क्लास के कोच शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका