Rajasthan News: दिवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट और बुकिंग के लिए भारी भीड़ की समस्या बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जोधपुर से पुणे के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 25 अक्टूबर से लेकर 17 नवंबर तक चलेगी, जिसमें कुल चार फेरे होंगे।

रेल विभाग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार ट्रेन के अनुसार ट्रेन संख्या 04807: जोधपुर से शुक्रवार शाम 4:30 बजे रवाना होगी, जयपुर रात 9:20 और कोटा देर रात 1:15 बजे पहुंचेगी। अगले दिन पुणे रात 11:10 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04808: पुणे से रविवार रात 12:30 बजे चलेगी, कोटा शाम 6:40 और जयपुर रात 11:10 बजे पहुंचेगी। अगले दिन जोधपुर सुबह 4:50 बजे पहुंचेगी।
मुख्य स्टॉपेज
यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, जयपुर, कोटा, वसई रोड सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सेकंड क्लास के कोच शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPS TRANSFER : प्रदेश में आईपीएस अफसरों का तबादला, देखे किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी
- 23 अप्रैल महाकाल आरती: त्रिशूल-त्रिनेत्र और ॐ अर्पित कर भगवान महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 23 April Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानें कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar Morning News: पटना के मरीन ड्राइव पर दिखेगा एयर शो का अद्भुत नजारा, राबड़ी आवास पर महागठबंधन घटक दल की बैठक, BSP कार्यालय में जिलाध्यक्षों की बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर
- Rajasthan Paper Leak Case: मुख्य आरोपी पंकज भांभू को कोर्ट में हाज़िर होने का नोटिस, घर पर ढोल बजाकर मुनादी