Rajasthan By Election: खींवसर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने टिकट मिलने के बाद कहा, “यह चुनाव मैं नहीं, खींवसर की जनता लड़ रही है। शनिवार देर रात टिकट की घोषणा के बाद डांगा खरनाल पहुंचे, जहां उन्होंने लोक देवता तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद, डांगा अपने समर्थकों के साथ नागौर पहुंचे, जहां उन्होंने नाथूराम मिर्धा स्मारक पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। संयोग से रविवार को बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा के दादा नाथूराम मिर्धा की जयंती भी है।

कड़ा मुकाबला दिख रहा है
खींवसर में इस बार भी उपचुनाव का मुकाबला बेहद कड़ा दिखाई दे रहा है। रेवंतराम डांगा, जो पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरएलपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, को एक बार फिर टिकट मिला है। 2018 में, हनुमान बेनीवाल ने मात्र 2059 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। इस बार भी चुनाव में कड़ा संघर्ष नजर आ रहा है।
आरएलपी की लगातार जीत
खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल लगातार जीतते आ रहे हैं। 2019 के उपचुनाव में उन्होंने अपने भाई नारायण बेनीवाल को मैदान में उतारा, जिन्होंने कांग्रेस के खिलाफ 4630 वोटों से जीत हासिल की। 2018 में हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के सवाई सिंह चौधरी को 16,948 वोटों से हराया था। इससे पहले, बेनीवाल बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव जीत चुके हैं।
बीजेपी ने दी मजबूत चुनौती
हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव और 2019 के उपचुनाव में कांग्रेस और आरएलपी के बीच मुकाबला था, 2019 के बाद बीजेपी ने खींवसर में अपनी स्थिति मजबूत की। कांग्रेस की प्रमुख नेता ज्योति मिर्धा को बीजेपी में शामिल किया गया, और इसके बाद उन्होंने आरएलपी नेताओं को बीजेपी के साथ जोड़ने का काम किया। चुनाव से ठीक पहले आरएलपी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए, जिनमें रेवंतराम डांगा भी शामिल थे। पिछले चुनाव में बीजेपी खींवसर में तीसरे स्थान पर रही थी, लेकिन इस बार डांगा को ज्योति मिर्धा का समर्थन भी प्राप्त है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPS TRANSFER : प्रदेश में आईपीएस अफसरों का तबादला, देखे किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी
- 23 अप्रैल महाकाल आरती: त्रिशूल-त्रिनेत्र और ॐ अर्पित कर भगवान महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 23 April Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानें कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar Morning News: पटना के मरीन ड्राइव पर दिखेगा एयर शो का अद्भुत नजारा, राबड़ी आवास पर महागठबंधन घटक दल की बैठक, BSP कार्यालय में जिलाध्यक्षों की बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर
- Rajasthan Paper Leak Case: मुख्य आरोपी पंकज भांभू को कोर्ट में हाज़िर होने का नोटिस, घर पर ढोल बजाकर मुनादी