Rajasthan By Election: खींवसर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने टिकट मिलने के बाद कहा, “यह चुनाव मैं नहीं, खींवसर की जनता लड़ रही है। शनिवार देर रात टिकट की घोषणा के बाद डांगा खरनाल पहुंचे, जहां उन्होंने लोक देवता तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद, डांगा अपने समर्थकों के साथ नागौर पहुंचे, जहां उन्होंने नाथूराम मिर्धा स्मारक पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। संयोग से रविवार को बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा के दादा नाथूराम मिर्धा की जयंती भी है।
कड़ा मुकाबला दिख रहा है
खींवसर में इस बार भी उपचुनाव का मुकाबला बेहद कड़ा दिखाई दे रहा है। रेवंतराम डांगा, जो पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरएलपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, को एक बार फिर टिकट मिला है। 2018 में, हनुमान बेनीवाल ने मात्र 2059 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। इस बार भी चुनाव में कड़ा संघर्ष नजर आ रहा है।
आरएलपी की लगातार जीत
खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल लगातार जीतते आ रहे हैं। 2019 के उपचुनाव में उन्होंने अपने भाई नारायण बेनीवाल को मैदान में उतारा, जिन्होंने कांग्रेस के खिलाफ 4630 वोटों से जीत हासिल की। 2018 में हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के सवाई सिंह चौधरी को 16,948 वोटों से हराया था। इससे पहले, बेनीवाल बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव जीत चुके हैं।
बीजेपी ने दी मजबूत चुनौती
हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव और 2019 के उपचुनाव में कांग्रेस और आरएलपी के बीच मुकाबला था, 2019 के बाद बीजेपी ने खींवसर में अपनी स्थिति मजबूत की। कांग्रेस की प्रमुख नेता ज्योति मिर्धा को बीजेपी में शामिल किया गया, और इसके बाद उन्होंने आरएलपी नेताओं को बीजेपी के साथ जोड़ने का काम किया। चुनाव से ठीक पहले आरएलपी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए, जिनमें रेवंतराम डांगा भी शामिल थे। पिछले चुनाव में बीजेपी खींवसर में तीसरे स्थान पर रही थी, लेकिन इस बार डांगा को ज्योति मिर्धा का समर्थन भी प्राप्त है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- रायपुर की श्वेता दीवान बनीं CG सिविल जज परीक्षा की टॉपर: डिलिवरी के बाद बच्चे की देखभाल करते हुए हासिल की सफलता, पति और परिवार को दिया श्रेय
- JP Nadda Visit in CG : साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर 13 दिसंबर को होगा भव्य कार्यक्रम, डिप्टी सीएम साव बोले- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
- पंगू सिस्टम को शर्म नहीं आती… ट्रायसाइकिल के लिए दर-दर की ठोकरें का खा रहा दिव्यांग, 300 रुपये देकर मजदूर की पीठ पर पहुंचा कलेक्ट्रेट, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?
- International Geeta Festival: CM डॉ मोहन यादव बोले- शिक्षा की परंपरा से प्रदेश और उज्जैन का बहुत पुराना नाता
- BREAKING: उत्तराखंड में 5 IPS अफसरों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…