चंडीगढ़। लंबे समय से फरार जीरकपुर स्थित रियल एस्टेट कंपनी रॉयल एंपायर के मालिक प्रिंस गर्ग अब पुलिस की गिरफ्त में है। मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस के पीओ सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रिंस गर्ग को 6 महीने पहले चंडीगढ़ उपभोक्ता आयोग ने भगोड़ा करार दिया था। उनके पिता की गिरफ्तारी अभी भी नहीं हुई है। पुलिस उनकी छानबीन में लगी हुई।
करीब 14 साल पुराने एक मामले में आयोग ने रॉयल एंपायर कंपनी के जीवन गर्ग और प्रिंस को निर्देश दिए थे, जिसे मानना छोड़ कर वह फरार हो गए। इन दोनों पर आरोप था कि उनसे एक उपभोक्ता ने फ्लैट खरीदा, जिसे उसका कब्जा नहीं दिया गया था। आयोग ने यह फैसला तीन साल पहले शिकायतकर्ता के हक में सुनाया और कंपनी को फ्लैट का कब्जा देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा कंपनी पर 50 हजार रुपये हर्जाना लगाया और 11 हजार रुपये मुकदमा खर्च अदा करने को भी कहा था, लेकिन इस फैसले को मानने की बजाय कंपनी के मालिक जीवन गर्ग और उसका बेटा प्रिंस गर्ग फरार हो गए, जिसके बाद आयोग ने उन्हें भगोड़ा करार कर दिया। इनमें से प्रिंस तो अब पकड़ा गया।मंगलवार को पुलिस ने प्रिंस गर्ग को उपभोक्ता आयोग में पेश किया। हालांकि, आयोग ने कुछ शर्तों के साथ उसे जमानत दे दी।
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी



