चंडीगढ़। लंबे समय से फरार जीरकपुर स्थित रियल एस्टेट कंपनी रॉयल एंपायर के मालिक प्रिंस गर्ग अब पुलिस की गिरफ्त में है। मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस के पीओ सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रिंस गर्ग को 6 महीने पहले चंडीगढ़ उपभोक्ता आयोग ने भगोड़ा करार दिया था। उनके पिता की गिरफ्तारी अभी भी नहीं हुई है। पुलिस उनकी छानबीन में लगी हुई।
करीब 14 साल पुराने एक मामले में आयोग ने रॉयल एंपायर कंपनी के जीवन गर्ग और प्रिंस को निर्देश दिए थे, जिसे मानना छोड़ कर वह फरार हो गए। इन दोनों पर आरोप था कि उनसे एक उपभोक्ता ने फ्लैट खरीदा, जिसे उसका कब्जा नहीं दिया गया था। आयोग ने यह फैसला तीन साल पहले शिकायतकर्ता के हक में सुनाया और कंपनी को फ्लैट का कब्जा देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा कंपनी पर 50 हजार रुपये हर्जाना लगाया और 11 हजार रुपये मुकदमा खर्च अदा करने को भी कहा था, लेकिन इस फैसले को मानने की बजाय कंपनी के मालिक जीवन गर्ग और उसका बेटा प्रिंस गर्ग फरार हो गए, जिसके बाद आयोग ने उन्हें भगोड़ा करार कर दिया। इनमें से प्रिंस तो अब पकड़ा गया।मंगलवार को पुलिस ने प्रिंस गर्ग को उपभोक्ता आयोग में पेश किया। हालांकि, आयोग ने कुछ शर्तों के साथ उसे जमानत दे दी।
- CG Police Tranafer : बड़े पैमाने पर TI, SI, ASI, हेड कांस्टेबल सहित कांस्टेबल्स का तबादला, देखें सूची…
- पाक ने तनिक देर की होती तो… ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाले DGMO ने बताई सेना के अंदर की बात
- हरिद्वार में अपहरण और मेरठ में सौदा… पुलिस ने अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन आरोपी अरेस्ट
- संग्रहालय-सह-स्मारक का पीएम मोदी राज्योत्सव पर करेंगे उद्घाटन : अंग्रेजी हुकूमत काल के जनजातीय विद्रोहों पर आधारित है संग्रहालय, मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा
- एकता परेड-2025 में दिखेगी छत्तीसगढ़ की झांकी : सीएम साय ने कहा – राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजरात में दिखेगा बस्तर का बदलता स्वरूप