चंडीगढ़। लंबे समय से फरार जीरकपुर स्थित रियल एस्टेट कंपनी रॉयल एंपायर के मालिक प्रिंस गर्ग अब पुलिस की गिरफ्त में है। मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस के पीओ सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रिंस गर्ग को 6 महीने पहले चंडीगढ़ उपभोक्ता आयोग ने भगोड़ा करार दिया था। उनके पिता की गिरफ्तारी अभी भी नहीं हुई है। पुलिस उनकी छानबीन में लगी हुई।
करीब 14 साल पुराने एक मामले में आयोग ने रॉयल एंपायर कंपनी के जीवन गर्ग और प्रिंस को निर्देश दिए थे, जिसे मानना छोड़ कर वह फरार हो गए। इन दोनों पर आरोप था कि उनसे एक उपभोक्ता ने फ्लैट खरीदा, जिसे उसका कब्जा नहीं दिया गया था। आयोग ने यह फैसला तीन साल पहले शिकायतकर्ता के हक में सुनाया और कंपनी को फ्लैट का कब्जा देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा कंपनी पर 50 हजार रुपये हर्जाना लगाया और 11 हजार रुपये मुकदमा खर्च अदा करने को भी कहा था, लेकिन इस फैसले को मानने की बजाय कंपनी के मालिक जीवन गर्ग और उसका बेटा प्रिंस गर्ग फरार हो गए, जिसके बाद आयोग ने उन्हें भगोड़ा करार कर दिया। इनमें से प्रिंस तो अब पकड़ा गया।मंगलवार को पुलिस ने प्रिंस गर्ग को उपभोक्ता आयोग में पेश किया। हालांकि, आयोग ने कुछ शर्तों के साथ उसे जमानत दे दी।
- ‘संस्कारी पार्टी’ का बेहूदा नेता: सभ्य समाज में अश्लीलता परोसते दिखा BJP नेता, बार-बाला को KISS कर प्राइवेट पार्ट को दबाया, VIDEO देखकर आ जाएगी शर्म
- विदेशी भक्त ने ठाकुर बांके बिहारी जी को भेंट की डॉलर की माला, देखकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
- सरकारी स्कूल का टीचर बना हत्यारा: अपने ही छोटे भाई के सीने में मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी
- PM आवास योजना की धीमी रफ्तार पर कलेक्टर उइके हुए सख्त, 13 अधिकारी-कर्मचारी को जारी किया नोटिस… समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रायपुर में भाजपा निकाल रही तिरंगा यात्रा, यहां देखें LIVE…