चंडीगढ़। लंबे समय से फरार जीरकपुर स्थित रियल एस्टेट कंपनी रॉयल एंपायर के मालिक प्रिंस गर्ग अब पुलिस की गिरफ्त में है। मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस के पीओ सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रिंस गर्ग को 6 महीने पहले चंडीगढ़ उपभोक्ता आयोग ने भगोड़ा करार दिया था। उनके पिता की गिरफ्तारी अभी भी नहीं हुई है। पुलिस उनकी छानबीन में लगी हुई।
करीब 14 साल पुराने एक मामले में आयोग ने रॉयल एंपायर कंपनी के जीवन गर्ग और प्रिंस को निर्देश दिए थे, जिसे मानना छोड़ कर वह फरार हो गए। इन दोनों पर आरोप था कि उनसे एक उपभोक्ता ने फ्लैट खरीदा, जिसे उसका कब्जा नहीं दिया गया था। आयोग ने यह फैसला तीन साल पहले शिकायतकर्ता के हक में सुनाया और कंपनी को फ्लैट का कब्जा देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा कंपनी पर 50 हजार रुपये हर्जाना लगाया और 11 हजार रुपये मुकदमा खर्च अदा करने को भी कहा था, लेकिन इस फैसले को मानने की बजाय कंपनी के मालिक जीवन गर्ग और उसका बेटा प्रिंस गर्ग फरार हो गए, जिसके बाद आयोग ने उन्हें भगोड़ा करार कर दिया। इनमें से प्रिंस तो अब पकड़ा गया।मंगलवार को पुलिस ने प्रिंस गर्ग को उपभोक्ता आयोग में पेश किया। हालांकि, आयोग ने कुछ शर्तों के साथ उसे जमानत दे दी।
- सरकार की पहल अब मिलेगा शुद्ध प्रोडक्ट: भोपाल में लगेगा पहला केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स मेला, शुद्धता और स्वाद का अनूठा संगम
- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की पूरी हुई शूटिंग, Varun Dhawan ने पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं फिर से आ रहा …
- शराब पीकर स्कूल आने वाला व्याख्याता निलंबित, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर की गई कार्रवाई…
- कांग्रेस से BJP में आए नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, सीएम रेखा गुप्ता ने दी शुभकामनाएं, कहा- ‘खुशी हो रही है कि विकसितदिल्ली के दृष्टिकोण…’
- तड़के सुबह बदली गई मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की जेल, गाजीपुर से कासगंज किया गया शिफ्ट