विज्ञाननगर. कुत्ते के काटने से घायल बुजुर्ग महिला की ओर से क्षतिपूर्ति राशि की मांग करते हुए स्थाई लोक अदालत में याचिका पेश की गई. अदालत ने मंगलवार को नगर निगम दक्षिण आयुक्त को नोटिस जारी किया. अब अगली सुनवाई 7 नवंबर को होगी.

जानकारी के अनुसार, विज्ञाननगर सेक्टर चार निवासी 76 वर्षीय अयोध्या देवी 14 सितंबर को गुरुद्वारा के पास स्थित एक क्लिनिक जा रही थीं, तभी एक कुत्ते ने उन्हें पैर पर काट लिया. इस हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. उनके शरीर में कई चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें 7-8 रेबीज इंजेक्शन लगाए गए. इस घटना के कारण उन्हें बुखार और ब्लड प्रेशर की समस्या भी हुई, और अब वह घर से बाहर निकलने से भी डरती हैं.

अयोध्या देवी के वकील लोकेश कुमार सैनी ने बताया कि उन्होंने 1 अक्टूबर को नगर निगम को एक रजिस्टर्ड पत्र भेजा, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके अलावा, उन्होंने विज्ञाननगर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई और 16 अक्टूबर को एसपी शहर को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से परिवाद भेजा, फिर भी कार्रवाई नहीं की गई. इस पूरे मामले में अब अदालत ने नगर निगम को जवाब देने का आदेश दिया है, जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके.