अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है. जहां एक शख्स के साथ महाकालेश्वर भक्त निवास में कमरा बुक करवाने के नाम पर ठगी गई है. पीड़ित ने अब मामले की शिकायत SP से की है. हालांकि, इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें किन्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बाईपास रोड के रहने वाले सुरेंद्र कुमार शर्मा ने SP से शिकायत की है. पीड़ित का आरोप है कि उसनेमहाकालेश्वर भक्त निवास में कमरा बुक करवाने के लिए 22 अक्टूबर को वेबसाइट में दिए गए नंबर पर संपर्क किया. जिसके बाद पंकज महाराज नाम के शख्स ने आईडी और पैसा जमा करने को कहा.उसके कहने पर पीड़ित ने आधार कार्ड नंबर और 3750 रुपये भेज दिया. इसके बाद उसे उसे कोई जानकारी नहीं दी गई. पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसे एक रुपये न मिला.

इसे भी पढ़ें- ‘प्यार तूने क्या किया’: प्रेम-प्रसंग में युवक ने खुद को गोली मारकर उड़ाया, मौत का LIVE वीडियो देख रह जाएंगे दंग

इस मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि एक शख्स ने उज्जैन में भक्त निवास में रात्रि विश्राम के लिए एक साइड से पैसा देकर कमरा बुक कराया था. लेकिन कमरा बुकिंग का कन्फर्मेशन नहीं आया. पीड़ित की शिकयत पर साइबर सेल मामले की जांच रही है. आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- फिर हुई इंसानियत शर्मसार: 2 थानों के विवाद में 24 घंटे सड़क किनारे पड़ा रहा शव, लड़ते रहे पुलिसकर्मी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m