शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अक्सर अपने अलग अंदाज और बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चा में आ गए है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हिंदू समाज अगर बटेगा तो कटेगा। यह वीडियो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।  

READ MORE: ‘ये प्रेम नहीं, लव जिहाद है’: पोस्टर लिए हिंदू संगठन ने अंकिता- हसनैन की शादी रोकने किया सद्बुद्धि यज्ञ

 दरअसल कैलाश विजयवर्गीय का X पर पोस्ट किए गए एनिमेटेड वीडियो में भारत के बंटवारे की कहानी, और जिन्ना को भारत का बंटवारा करते दिखाया गया है। वीडियो में, हिंदुओं को बंटने का नतीजा भी दर्शाया गया है। इशारों-इशारों में कैलाश विजयवर्गीय ने नसीहत देते हुए लिखा- समझदार को इशारा ही काफी है। विजयवर्गीय के पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे है। 

भाजपा की सोच ही बंटवारे की सोच है- जीतू पटवारी 

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि  भाजपा की सोच ही बंटवारे की सोच है। भारत का संविधान और भारत के महापुरुष जियो और जीने दो का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ही हाल ही में टिप्पणी भी की थी कि भारत की जो पुरातन परंपराएं हैं, सांप्रदायिक सद्भाव की परंपराएं हैं और जियो और जीने दो की परंपराएं हैं। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान संविधान और महापुरुषों की सोच से अलग है, क्योंकि बीजेपी सिर्फ बंटवारे की राजनीति करती है। 

विजयवर्गीय ने बंटोगे तो काटोगे की कही थी बात  

बता दें कि कुछ दिन पहले ही इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान दिया था। जिसमे उन्होंने कहा, “योगी जी ने सही कहा है, बंटोगे तो कटोगे।” उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले 25 साल हमारे बच्चों के लिए बहुत खतरा है, क्योंकि देश की डेमोग्राफी बदल रही है।

इस दौरान विजयवर्गीय ने यह भी कहा था कि कुछ राजनीतिक दल तुष्टिकरण की नीति अपनाकर देश में अशांति फैलाने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह बहुत जरूरी है कि हम सनातन धर्म के साथ चलें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m