Rajasthan News: जयपुर के खोह नागोरियान थाने में एएसआई बलबीर सिंह और उसके दलाल केशव सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद कई नए खुलासे हुए हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान एसीबी ने एएसआई के ऑफिस की दराज से 1.18 लाख रुपये बरामद किए हैं। गुरुवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें एक दिन के रिमांड पर एसीबी के हवाले कर दिया।

बुधवार को एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए खोह नागोरियान थाने के एएसआई बलबीर सिंह और उसके दलाल को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। यह रिश्वत थाने में दर्ज एक केस में कार्रवाई न करने के एवज में मांगी गई थी। परिवादी ने शिकायत की थी कि आरोपी बार-बार धमकाकर रिश्वत मांग रहे थे, जिससे परेशान होकर उसने एसीबी से मदद मांगी।
एसीबी की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और शिकायत का सत्यापन कराने के बाद बुधवार को ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। पूछताछ में एएसआई बलबीर सिंह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिनसे थाने में भ्रष्टाचार की व्यापकता का पता चला। एसीबी की जयपुर नगर-तृतीय इकाई की ओर से एएसआई और दलाल के खिलाफ सख्त जांच जारी है, और उनके ठिकानों पर भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Patna News: दिवाली-छठ पूजा को लेकर पटना में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, DM ने जारी किया आदेश
- हेड कांस्टेबल 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
- CG NEWS: स्कूली विद्यार्थियों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराना हुआ अनिवार्य, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
- हत्या या आत्महत्या? फंदे से लटकी मिली विवाहिता, छानबीन में जुटी पुलिस
- नान घोटाला मामला : रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को मिली जमानत, लेकिन जेल में रहेंगे टुटेजा

