Rajasthan By Election: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कल डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान सीमलवाड़ा में चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत भाजपा उम्मीदवार कारीलाल के समर्थन में आयोजित नामांकन सभा को दोनों नेताओं ने संबोधित किया। अपने संबोधन में दोनों ने कांग्रेस और बीएपी पर जमकर हमला बोला और भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया, संकल्प पत्र में किए कई वादे पूरे: सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, हमारी सरकार ने 5 साल के संकल्प पत्र के कई वादों को मात्र 10 महीनों में पूरा कर दिया है। चौरासी क्षेत्र में विकास की अनेक योजनाओं की सौगात दी गई है।
अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 साल तक राज करने वाली कांग्रेस और बीएपी ने क्षेत्र के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने बीएपी नेताओं पर क्षेत्र में झूठे सपने दिखाने और अशांति फैलाने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएपी के विधायक विकास कार्य नहीं करवा सकते और अंत में विकास कार्यों के लिए भाजपा के पास ही आते हैं। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कारीलाल को जिताने के बाद क्षेत्र के विकास की गारंटी भाजपा की होगी।
नामांकन के आखिरी दिन सीमलवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का भाजपा नेताओं, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा, और पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने हैलीपेड पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
सभा स्थल पर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल को तीर-कमान भेंट किया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी सभा को संबोधित किया और जनता से भाजपा उम्मीदवार कारीलाल को जिताकर विधानसभा भेजने की अपील की, जिससे क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सके।
पढ़ें ये खबरें भी
- 06 August Horoscope : इस राशि के जातकों को निवेश के मिलेंगे नए अवसर, व्यापारियों के लिए अच्छा रहेगा दिन …
- उत्तरकाशी में खतरा अभी टला नहीं! CM धामी ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री ने लोगों से की ये खास अपील…
- मायके में पत्नी का पड़ोसी से झगड़ा: बदला लेने पति कट्टा लेकर घर से निकला, लेकिन पहुंच पाता उससे पहले रास्ते में हो गया कांड
- हाईकोर्ट सख्त : छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता चल रहे नर्सरी स्कूलों पर सरकार को लगाई फटकार, प्रभावित बच्चों को 5 लाख मुआवजा देने के निर्देश
- CM योगी के प्रयास से जगी आसः आगरा बनेगा कंद फसलों के नवाचार का वैश्विक केंद्र, परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने दी इतने करोड़ की मंजूरी…