Rajasthan Assembly By Election 2024: राजस्थान की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर सभी की नजरें हनुमान बेनीवाल के गढ़ मानी जाने वाली खींवसर सीट पर हैं। वर्षों बाद खींवसर का राजनीतिक समीकरण जटिल हो गया है, जहां हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के अलावा भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। हाल ही में कांग्रेस ने खींवसर में भाजपा के पूर्व नेता और आईपीएस रहे सवाई सिंह गोदारा को पार्टी में शामिल कर उनकी ओर से टिकट दिया, जिससे हनुमान बेनीवाल असहज नजर आए थे।

सीएम भजनलाल का बड़ा मास्टरस्ट्रोक
इस बीच, शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खींवसर की लड़ाई को और रोचक बनाते हुए कांग्रेस के प्रमुख नेता दुर्ग सिंह चौहान को भाजपा में शामिल कर लिया। दुर्ग सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश किया।
शुक्रवार रात जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में दुर्ग सिंह चौहान समेत सैकड़ों प्रमुख लोग भाजपा में शामिल हुए। मदन राठौड़ ने उन्हें दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। दुर्ग सिंह का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
कांग्रेस से टिकट की उम्मीद
सूत्रों के अनुसार, दुर्ग सिंह चौहान खींवसर से कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। उन्होंने हाल ही में कहा था कि यदि पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो 2023 के विधानसभा चुनाव में खींवसर की जनता इसका जवाब देगी। खींवसर विधानसभा का गठन होने के बाद से कांग्रेस का पंचायत समिति, जिला परिषद और विधानसभा सीट पर खाता नहीं खुला। दुर्ग सिंह चौहान के भाजपा में शामिल होने से खींवसर में कांग्रेस की स्थिति कमजोर होगी, जिसका असर उपचुनाव के परिणामों पर देखा जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें भी
- UPSC Final Result 2024: ASI का बेटा बना IPS अफसर, पहले अटेम्प्ट में 23 साल के आशीष ने UPSC में पाया मुकाम
- छत्तीसगढ़ में जर्जर सड़कों की त्वरित पहचान के लिए AI का होगा इस्तेमाल, CM साय ने अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़कों, पुल-पुलियों और भवनों का निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश
- भाजपा पार्षद के देवर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज: घर में अकेला देख किया था गलत काम, फिर ब्लैकमेल कर सालों से कर रहा था शोषण
- Bihar Election 2025 : RJD और BJP के बीच फिर जुबानी जंग, बिहार में भाजपा के निशाने पर लालू-राबड़ी का ‘जंगल राज’
- घूसखोर सिस्टम पर लगाम कब? लोकायुक्त ने रिश्वत लेते CMO को रंगेहाथों दबोचा, इस एवज में मांगे थे पैसे