Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम शुष्क होने के साथ-साथ ठंड का अहसास होने लगा है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण आगामी दिनों में कुछ जिलों में सर्दी बढ़ने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार, नवंबर की शुरुआत के साथ ही कड़ाके की ठंड का अहसास होने लगेगा।
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का असर भी खत्म हो चुका है। पिछले सप्ताह इस विक्षोभ के प्रभाव से कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई, लेकिन फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। आगामी सप्ताह में भी मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है, और अगले 2-3 दिनों के लिए किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

रात के तापमान में गिरावट
प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। 25 अक्टूबर को फलौदी में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अंता (बारां) में 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अन्य शहरों के तापमान
माउंट आबू में तापमान 16.4 डिग्री रहा, जबकि अजमेर में 33.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.1 डिग्री, अलवर में 32.4 डिग्री, जयपुर में 32.6 डिग्री, सीकर में 33.5 डिग्री, कोटा में 34.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33.9 डिग्री, धौलपुर में 36.2 डिग्री, करौली में 35 डिग्री, बाड़मेर में 38.2 डिग्री, बीकानेर में 35.8 डिग्री, चूरू में 34.8 डिग्री और जालोर में 36.5 डिग्री तापमान रहा।
पढ़ें ये खबरें भी
- गुजरात सरकार ने राशन कार्ड का दर्जा बदला, पहचान या निवास प्रमाण के रूप में अब नहीं होगा मान्य
- खटीमा–मेलाघाट राज्य मार्ग सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी सुविधा
- बिहार चुनाव 2025: बेगूसराय में नामांकन के दौरान भिड़े दो दलों के समर्थक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- आदमखोर के आतंक का अंतः वन विभाग की टीम ने भेड़िए को मारी गोली, इलाके के लोगों ने ली राहत की सांस
- अमृतसर : बड़ी आतंकी घटना को पुलिस ने किया नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक मिले