Rajasthan News: अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्व अधिकारी (आरओ) ग्रेड-2 और अधिशासी अधिकारी (ईओ) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया है. एसओजी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरपीएससी ने यह मान लिया है कि परीक्षा में नकल हुई थी. शुक्रवार दोपहर बाद परीक्षा की नई तारीख भी घोषित कर दी गई. अब यह परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.

आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग ने 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए आरओ और ईओ भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 1,96,483 उम्मीदवार शामिल हुए थे. पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी सूची में कुल 311 उम्मीदवार शामिल थे.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता भंग होने की पुष्टि हुई थी. हाल ही में पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और जयपुर में प्राथमिकी दर्ज होने के कारणों को देखते हुए परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. अब तक इस गड़बड़ी के मामले में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसके बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने रायपुर के बिजनेसमैन को भी मारी गोली
- UPSC Final Result 2024: ASI का बेटा बना IPS अफसर, पहले अटेम्प्ट में 23 साल के आशीष ने UPSC में पाया मुकाम
- छत्तीसगढ़ में जर्जर सड़कों की त्वरित पहचान के लिए AI का होगा इस्तेमाल, CM साय ने अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़कों, पुल-पुलियों और भवनों का निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश
- भाजपा पार्षद के देवर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज: घर में अकेला देख किया था गलत काम, फिर ब्लैकमेल कर सालों से कर रहा था शोषण
- Bihar Election 2025 : RJD और BJP के बीच फिर जुबानी जंग, बिहार में भाजपा के निशाने पर लालू-राबड़ी का ‘जंगल राज’