Rajasthan News: अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्व अधिकारी (आरओ) ग्रेड-2 और अधिशासी अधिकारी (ईओ) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया है. एसओजी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरपीएससी ने यह मान लिया है कि परीक्षा में नकल हुई थी. शुक्रवार दोपहर बाद परीक्षा की नई तारीख भी घोषित कर दी गई. अब यह परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.
आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग ने 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए आरओ और ईओ भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 1,96,483 उम्मीदवार शामिल हुए थे. पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी सूची में कुल 311 उम्मीदवार शामिल थे.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता भंग होने की पुष्टि हुई थी. हाल ही में पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और जयपुर में प्राथमिकी दर्ज होने के कारणों को देखते हुए परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. अब तक इस गड़बड़ी के मामले में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसके बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया है.
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025 Mega Auction: सबसे महंगे बिके यह 5 गेंदबाज, लिस्ट में कई धुरंधर शामिल, कौन है नंबर 1 ?
- B.Ed कॉलेज फर्जीवाड़ा: उच्च शिक्षा मंत्री बोले- अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा विश्वविद्यालय
- Jamui: 55 साल की वृद्धा से गैंगरेप मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी
- गांव में धर्मांतरण का खेल! बजरंग दल का आरोप- 1000 की संख्या में करवाया जा रहा धर्म परिवर्तन, इधर पुलिस बोली- मकान में पूजा चल रही थी
- आए हम बाराती, बारात लेकर…अफ्रीका का दूल्हा और कैलिफोर्निया की दुल्हन ने UP में पूरे रीति-रिवाज से रचाई शादी, 12 से अधिक देशों से पहुंचे मेहमान