Rajasthan News: अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्व अधिकारी (आरओ) ग्रेड-2 और अधिशासी अधिकारी (ईओ) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया है. एसओजी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरपीएससी ने यह मान लिया है कि परीक्षा में नकल हुई थी. शुक्रवार दोपहर बाद परीक्षा की नई तारीख भी घोषित कर दी गई. अब यह परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.

आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग ने 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए आरओ और ईओ भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 1,96,483 उम्मीदवार शामिल हुए थे. पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी सूची में कुल 311 उम्मीदवार शामिल थे.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता भंग होने की पुष्टि हुई थी. हाल ही में पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और जयपुर में प्राथमिकी दर्ज होने के कारणों को देखते हुए परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. अब तक इस गड़बड़ी के मामले में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसके बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया है.
पढ़ें ये खबरें भी
- राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला को बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य परीक्षक, राजपत्र में अधिसूचना जारी
- 2 साल की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ट्रक ड्राइवर को 4 बार उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- इसे समाज में जीने का हक नहीं
- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल
- मुठभेड़ में 3 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल, जवानों का बढ़ाया हौसला
- खजुराहो में 8 दिसंबर को CM डॉ. मोहन करेंगे विभागीय समीक्षा: 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ करेंगे आमसभा को संबोधित, VD शर्मा ने कही ये बात

