Rajasthan News: अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्व अधिकारी (आरओ) ग्रेड-2 और अधिशासी अधिकारी (ईओ) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया है. एसओजी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरपीएससी ने यह मान लिया है कि परीक्षा में नकल हुई थी. शुक्रवार दोपहर बाद परीक्षा की नई तारीख भी घोषित कर दी गई. अब यह परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.

आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग ने 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए आरओ और ईओ भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 1,96,483 उम्मीदवार शामिल हुए थे. पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी सूची में कुल 311 उम्मीदवार शामिल थे.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता भंग होने की पुष्टि हुई थी. हाल ही में पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और जयपुर में प्राथमिकी दर्ज होने के कारणों को देखते हुए परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. अब तक इस गड़बड़ी के मामले में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसके बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया है.
पढ़ें ये खबरें भी
- MP MORNING NEWS: 15 अगस्त और कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सीएम की बैठक, सदन में गूंजेगा किसानों का मुद्दा, भारी बारिश से मिली राहत
- CG News: तहसीलदारों की हड़ताल के बीच कलेक्टर ने उठाया ये कदम… अब नहीं रूकेगा आपका काम
- ‘भारत जैसे मजबूत सहयोगी से रिश्ते न बिगाड़ें अमेरिका…’, टैरिफ धमकी पर निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत दी
- Bihar Morning News: मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में राजद की महत्वपूर्ण बैठक आज, जदयू कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम, कांग्रेस की प्रेस-कॉन्फ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- CG Weather Update : जोरदार बारिश का सिलसिला थमा, रात के तापमान में भी हुई बढ़ोतरी