कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज शनिवार को नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, सरकार शराब बेचवा रही है. लगातार जहरीली शराब से मौत हो रही है,लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या उनके पार्टी के लोगों ने एक बार भी संवेदना व्यक्त नहीं की है.

‘मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा बिहार’

तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री से बिहार नहीं संभल रहा है और मुख्यमंत्री का समय अब खत्म हो चुका है.’ तेजस्वी ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार ने पंचायत में भी शराब का दुकान खोल दिया था. अब शराबबंदी हुई है तो लगातार जहरीली शराब से लोग मारे जा रहे हैं. सिवान, छपरा, मुजफ्फरपुर में भी घटना हुई है.’

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में फर्जी बैंक खोलकर 9 लाख की ठगी, चार प्रखंड की 89 महिलाओं को बनाया शिकार

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘बिहार के गरीब लोग मर रहे हैं, लेकिन सरकार जो बड़ी मछली है उस पर कार्रवाई नहीं करती है और शराब बिक रही है. अगर दारू उपलब्ध है, तो सरकार फेल है. मुख्यमंत्री से बिहार नहीं संभल रहा है.’ उन्होंने कहा कि, ‘झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.’

ये भी पढ़ें- ‘करोड़ों रुपए लेकर टिकट देती हैं मायावती’, बसपा प्रमुख को लेकर ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर?

‘उप चुनाव में चारों सीट जितेगी महागठबंधन’

वहीं, बिहार में हो रहे उपचुनाव पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘उपचुनाव में चारों सीट पर हम लोग जीतेंगे. बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह से बिहार में सरकार लोगों को परेशान कर रही है. ऐसे में बिहार की जनता निश्चित तौर पर महागठबंधन का साथ देने का काम करेगी.’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H