कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। संघ प्रमुख मोहन भागवत ग्वालियर पहुंच गए है। कड़ी सुरक्षा के बीच केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के लिए रवाना हुए। संघ प्रमुख चार दिवसीय बैठक में शामिल होने हैं। वे ग्वालियर में ही दीपावली का त्योहार मनाएंगे।

ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संगठन प्रचारक वर्ग आयोजित किया गया है। जिसमें शामिल होने के लिए सरसंघचालक प्रमुख डॉ मोहन भागवत ग्वालियर पहुंच गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मथुरा से सड़क मार्ग से ग्वालियर के केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वर्ग में वह पहुंचे है। भागवत 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित किए गए विविध संगठन प्रचारक वर्ग में मौजूद रहेंगे। इस दौरान उनके साथ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित संघ के सभी सर सहकार्यवाह और 31 संगठनों के 554 प्रचारक, अन्य प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत MP में मनाएंगे दिवाली: ग्वालियर में 31 अक्टूबर से संघ का महामंथन, देश के प्रांत प्रचारक भी होंगे शामिल

दरअसल, विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे संघ के कार्यों पर चर्चा और प्रशिक्षण के लिए यह वर्ग आयोजित किया गया है, प्रचारक वर्ग में कई विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। इसमें मजदूर किसान विद्यार्थी सामाजिक धार्मिक आर्थिक और ग्रामीण वनवासी शहरी क्षेत्र में कार्यों पर आपस में चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम के जरिए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ‘सामाजिक समरसता सर्वोपरि’… संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 46 प्रांतों के 393 पदाधिकारियों के साथ किया मंथन, इन मुद्दों पर फोकस करने का दिया संदेश…

खास बात यह है कि अखिल भारतीय वर्ग 4 से 5 साल में एक बार आयोजित होता है। इस बार इस वर्ग के लिए ग्वालियर का चयन किया गया है। ऐसे में सर संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत दीपावली ग्वालियर के इस वर्ग में ही मनाएंगे। आयोजित किए गए इस वर्ग को लेकर केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके का कहना है कि संघ की यह अनवरत प्रक्रिया है, जो देश भर में यह चलती रहती है। इसके जरिये राष्ट्र उत्थान के लिए चर्चा और कार्ययोजना तैयार होती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m