कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आज धनतेरस के साथ दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है। इसी के चलते ग्वालियर में बाजार गुलजार नजर आने लगे है, तरह तरह के साज सज्जा के साथ खील बतासो से बाजार सजा नजर आ रहा है, खास बात यह है कि इस बार बाजार “नो चाइना” के शब्द संकल्प से लबालेज है।

भूमिपूजन कार्यक्रम में सियासी बवालः जिला पंचायत अध्यक्ष दो मंत्री के सामने जमीन पर बैठे, जानिए क्या है मामला

बाजार में सभी सामान मेड इन इंडिया से बना हुआ है। दिवाली के त्योहार के चलते देर रात 3 बजे तक सर्राफा बाजार खुलेगा। संभावना जताई जा रही है की ग्वालियर में इस बार भी सर्राफा, ऑटोमोबाइल, रियल स्टेज और बर्तन बाजार में करोड़ों का व्यापार होगा।

रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: ऊंचाई से गिरने से मजदूर के पेट और सीने में घुसा सरिया, शरीर के हुआ आर-पार

1200 से ज्यादा वाहनों की डिलिवरी होनी है। जिनमें 700 से ज्यादा चार पहिया वाहन के अलावा टू व्हीलर, ई वाहन की बिक्री होगी। वहीं दिवाली के बाजार में इस साल पिछले साल के मुकाबले काफी चीजें नई आई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m