IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने रिटेन खिलाड़ियों को फाइनल भी कर लिया है। इस बार RCB 6 को रिटेन करने वाली है। कौन है वो खिलाड़ी ? आइए विस्तार से जानते है।

  • विराट कोहली: पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से ही RCB का हिस्सा हैं और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, ऐसे में कोहली का रिटेन होना तय है।
  • मोहम्मद सिराज: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का 2024 का सीजन भले ही अच्छा नहीं रहा, लेकिन इससे पहले उन्होंने RCB के लिए कई शानदार मैच खेले हैं। फ्रेंचाइजी को सिराज पर भरोसा है और उनकी रिटेंशन की संभावना मजबूत है।
  • फाफ डुप्लेसी: 2024 सीजन में RCB की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी उनके अनुभव के चलते रिटेन कर सकती है। डु प्लेसिस ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे उनका टीम में बने रहना लगभग तय है।
  • रजत पाटीदार: मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार को भी RCB रिटेन कर सकती है। रजत विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं। वे मिडिल ऑर्डर में कई बार अच्छा बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।
  • यश दयाल: भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल यश दयाल को भी RCB रिटेन कर सकती है। यश शानदार गेंदबाज हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
  • ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की क्षमताएं किसी से छुपी नहीं हैं। हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके दोहरे शतक ने उनकी क्षमता को फिर से साबित किया। ऐसे में RCB उनके अनुभव और स्किल्स को ध्यान में रखते हुए उन्हें रिटेन कर सकती है।

टीम 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

गौरतलब है कि हर टीम सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। रिटेंशन में फ्रेंचाइज़ी राइट टू मैच कार्ड का भी उपयोग कर सकती है। 31 अक्टूबर, आईपीएल 2025 के लिए प्लेयर रिटेंशन की अंतिम तारीख होगी। इस दौरान सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। आरसीबी ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, ऐसे में उनके पास एक बार फिर से मजबूत और विनिंग कॉम्बिनेशन तैयार करने का मौका होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H