IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीसरे टेस्ट में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए तीसरे सत्र में 65.4 ओवर में 235 रन के स्कोर पर पूरी कीवी टीम को ढेर कर दिया। इस मैच में भारत के दिग्गज ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए और आकाश दीप को 1 विकेट मिला।

न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले गंवाकर सीरीज हार चुकी है। न्यूजीलैंड ने पिछले 36 साल में पहली बार भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया है। ऐसे में टीम यह मैच जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी। भारत को डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखने के लिए भी इस टेस्ट को जीतना जरूरी है।

भारतीय टीम ने अपने घर में पहला टेस्ट 1933 में खेला था और अब तक 292 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें 120 जीत, 56 हार, और 115 ड्रॉ रहे हैं। यदि न्यूजीलैंड इस टेस्ट को जीतता है, तो यह भारत में मेज़बान टीम के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने वाला पहला उदाहरण होगा। यदि भारत मुंबई टेस्ट हार जाता है, तो यह 2000 के बाद पहला मौका होगा जब उसे टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ेगा।

यहां पर देखिए मुंबई टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड

टॉम लेथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H