राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज गोवर्धन पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल से लेकर चुनावी क्षेत्र श्योपुर तक गायों की पूजा करेंगे। गाय के साथ वह गोवंशों की भी पूजा करेंगे। सुबह 9:30 बजे भोपाल के रविंद्र भवन में पर्व को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

श्योपुर जाएंगे CM डॉ. मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11:40 बजे श्योपुर जिले के गोरस के लिए रवाना होंगे। 1 बजे गौ-पालकों के साथ गोवर्धन पूजा करेंगे। फिर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के पक्ष में वोट मांगेंगे। गुर्जर मारवाड़ी समाज से सीधा संवाद करेंगे। शाम 4 बजे ग्वालियर पहुंचकर भगतसिंग नगर में गोवर्धन पूजा करेंगे। 4:50 बजे लाल पिटारा गौशाला पहुंचकर गोवर्धन पूजा करेंगे। इसके बाद शाम 5:45 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।   

हाथियों की मौत के बाद उमरिया जाएगा सरकार का उच्च स्तरीय दल

बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बेहद सख्त हैं। उन्होंने कल देर रात आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें इस विषय पर चर्चा हुई। जिसके बाद सरकार का उच्चस्तरीय दल आज उमरिया जाएगा। वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल, राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव जाएंगे। 

बता दें कि मुख्यमंत्री ने 24 घंटे में जांच रिपोर्ट  मांगी है। मौके पर की गई जांच के बाद दल मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन सौंपेगा। हाथियों की पीएम रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m