राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीएम डाॅ मोहन यादव की पहल पर हुई सरकारी गोवर्धन पूजा मुस्लिम समाज की महिलाओं को भा गई. भोपाल में हुए राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजन में शामिल होने के लिए अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं पहुंचीं. लल्लूराम डाॅट काॅम की टीम के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके घर गाय हैं और गाय बचाने के लिए सबको आगे आना चाहिए. वहीं कार्यक्रम में मुस्लिम वर्ग की भागीदारी के सवाल पर सीएम डाॅ मोहन यादव ने लल्लूराम डाॅट काॅम से कहा कि गाय हिंदू या मुसलमान में किसी तरह का भेद नहीं करती, तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि गोवर्धन पूजा को सर्वस्पर्शी बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
भोपाल के रविंद्र भवन में शनिवार को राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में साधू-संत और लोगों के बीच मुस्लिम समाज की महिलाएं भी पहुंचीं. सीएम डाॅ यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद आलोक शर्मा के साथ बीजेपी विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान लल्लूराम डाॅट काॅम से बातचीत करते हुए सीएम ने कार्यक्रम में अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के शामिल होने की सराहना की. उन्होंने कहा कि गाय हिन्दू या मुस्लिम में कोई भेद नहीं करती है. गाय सबको समान रूप से दूध देती है. गाय सबको पालना चाहिए. मेरे पचासों अल्पसंख्यक वर्ग के दोस्त हैं, जिनके घरों में गाय है. गाय को लेकर वोटबैंक की राजनीति करने वालों को अब ये समझ में आ ही जाना चाहिए.
MP Morning News: प्रदेश में आज मनाया जाएगा ‘गोवर्धन पूजा’ का पर्व, CM डॉ. मोहन गायों के साथ गोवंश की
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक