IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों सीरीज में भारत की शर्मनाक हार हुई है. उसने सभी मैच हारे. ऐसा भारतीय सरजमीं पर पहली बार हुआ जब टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज हारी है. जानिए आखिरी टेस्ट के 5 गुनहगार कौन रहे.

IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज पर कीवियों ने 3-0 से कब्जा किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को इतिहास की सबसे बड़ी और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. यह दिन भारतीय क्रिकेट के बुरे दिनों में शुमार हो चुका है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब 3 या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया क्लीन स्वीप हो गई. न्यूजीलैंड भारत को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी. आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला गया, जिसमें टीम 147 रन का टारगेट चेज करते हुए 121 रनों पर सिमट गई. आइए जानते हैं इस हार के 5 विलेन कौन रहे.

टीम इंडिया की शर्मनाक हार के 5 विलेन?

  1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा के कुछ फैसले उल्टे पड़ गए. वो खुद बैटिंग में कमाल नहीं दिखा पाए. पहली पारी में 18 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाए. रोहित का जो कद है उसके हिसाब से यह प्रदर्शन बेहद शर्मनाक है. उनके जल्दी आउट होने से टीम को बढ़िया शुरुआत नहीं मिली, मिडिल ऑर्डर पर  दबाव आया. विरोधी टीम को हावी होने का मौका मिला.

  1. विराट कोहली  (virat Kohli)

टीम इंडिया की रीढ की हड्डी कहे जाने वाले विराट का बल्ला भी खामोश रहा. दोनों पारियों में उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. विराट का जल्दी आउट होना टीम को मुश्किल में डाल गया. जिसके बाद दूसरे खिलाड़ियों पर दबाव बना और वो बिखरते गए.
 

  1. यशस्वी जायसवाल  (Yashasvi Jaiswal)

पूरे साल बढ़िया रन बनाने वाले जायसवाल भी मुंबई में नहीं चमके. पहली पारी में 30 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बना सके. उन्हें टीम का फ्यूचर माना जा रहा है, लेकिन जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब यशस्वी  क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके. उनका जल्दी आउट होना भारत के लिए महंगा पड़ गया.

  1. सरफराज खान (sarfaraz khan)

इसी साल टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने मुंबई में फर्स्ट क्लास मैचों में रनों की बारिश की है. यह उनका होम ग्राउंड भी है, लेकिन इज्जत बचाने वाले मुकाबले में सरफराज का बल्ला खामोश रहा. पहली पारी में वो 8वें नंबर उतरे और खाता भी नहीं खुला, फिर दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. जिस वक्त सरफराज आउट हुए उस वक्त टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, क्योंकि लगातार विकेट गिरने से टीम मुश्किल में थी, ऐसे में सरफराज ने भी उम्मीदों को तोड़ दिया.

  1. मोहम्मद सिराज (mohammed siraj)

जसप्रीत बुमराह की जगह इस मुकाबले में सिराज को मौका मिला था, लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. सिराज ने पहली पारी में 6 ओवर डाले, लेकिन एक भी विकेट नहीं मिला. दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें एक भी ओवर नहीं दिया, क्योंकि पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी. सिराज नाइटवॉचमैन के तौर पर बैटिंग करने उतरे थे, लेकिन पहली ही गेंद पर चलते बने.

मुंबई टेस्ट का लेखा जोखा जानिए

अगर वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी टेस्ट की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी इनिंग में 235 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई थी. पहली पारी में भारत को 28 रन की बढ़त मिली, लिहाजा दूसरी पारी में कीवी टीम ने 174 रन बनाए और 147 रन का टारगेट सेट किया, इस टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा की टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H