प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में इन दिनों एक बड़ा खेल चल रहा है. रायपुर रेलवे स्टेशन में मौजूद होटल Cafe Light द्वारा IRCTC के कार्ड का क्लोनिंग कर फर्जी आई कार्ड तैयार किया जा रहा है और इससे रायपुर रेलवे (Raipur Railway Station) स्टेशन में अवैध तरीके से अवैध वेंडिंग की जा रही है.

 लल्लूराम डॉट कॉम ने पूरी पड़ताल करने के बाद ये चौंकाने वाला खुलासा किया है. ये देश का पहला मामला है जिसमें ये खुलासा हो रहा है कि कैसे आईआरसीटीसी (IRCTC) के कार्ड का क्लोनिंग कार्ड बनाकर अवैध तरीके से वेंडिंग की जा रही है.

लल्लूराम के पास लगातार रायपुर रेलवे स्टेशन से अवैध वेंडिंग की शिकायतें आ रही थी. लेकिन जब भी हम पहुंचते तो पता चला कि तमाम वेंडर्स के पास आई कार्ड मौजूद है. इसलिए आज हमने इनकी पोल खोलने के लिए तमाम वेंडर्स के आई कार्ड की फोटो खिंचकर ये पड़ताल शुरू की कि ये कार्ड फर्जी है या सही.

लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने वैनगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के वक्त 3 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से 12 बजकर 19 मिनट तक प्लेटफार्म नंबर 1 में मौजूद करीब 11 वेंडर्स के आई कार्ड की फोटो ली. इसके बाद टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन के कमर्शियल विभाग के जिम्मेदारों से संपर्क कर अवैध वेंडिंग की सूचना दी. इसके बाद हम होटल कैफे लाइट पहुंचे और वहां जिम्मेदारों को ये तस्वीरें दिखाई और पूछा कि इसमें से सही कौन सा है और फर्जी कौन सा है.

मैनेजर ने दावा किया कि सभी कार्ड सही है और उनके पास 10 वेंडर्स के वेंडिंग की अनुमति मौजूद है. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम ने उन्हें 11 वेंडर्स के आई कार्ड दिखाए. जिसके बाद ये स्पष्ट हो गया कि इसमें 1 कार्ड तो फर्जी है और उसे क्लोनिंग करने के बाद तैयार किया गया है.

लेकिन मैनेजर ने ये स्वीकार नहीं किया और हमने इसे डिजिटल तरीके से चेक किया. जिसके बाद ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इन कार्ड में से कई कार्ड फर्जी है और इसे क्लोनिंग कर तैयार किया गया है, इससे न केवल आईआरसीटीसी (IRCTC) बल्कि रेलवे को भी चपत लगाई जा रही है.

देंखे पूरा वीडियो और समझे इस पूरे खेल को