Punjab News: पंजाब की मोहाली पुलिस (mohali police) ने हाईवे पर लूट करने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग में कश्मीर (Kashmir) की शातिर हसीना भी है जो हाईवे पर कार लिफ्ट (Car Lift) मांगने के बहाने पहले कार रुकवाती। इसके बाद ड्राइवर को शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनाने का लालच देती। ड्राइवर उसे कार में बैठाता तो वो उसे सुनसान जगह ले जाती, जहां पहले से ही उसे साथी मौजूद होते थे और महिला उन साथियों के साथ मिलकर कार ड्राइवर को लूट लेती थी। मामले में पुलिस ने महिला और उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं।

US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति के पद के लिए आज वोटिंग, 19 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान, ट्रम्प और कमला में से कौन बनेगा अगला राष्ट्रपति, कुछ घंटों में होगा तय

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला कश्मीर की रहने वाली है। उसका नाम शमा खान है। शमा के गिरोह में उसके 6 और साथी भी हैं। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर थार, आईफोन, सोने का ब्रेसलेट और अन्य सामान जब्त किया है। ये सामान महिला ने पंजाब के गोबिंदगढ़ के कारोबारी से लूटा था। इन्होंने एक अन्य पीड़ित से आई-20 कार लूटी, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है।

हिजाब के विरोध में ईरानी युवती ने यूनिवर्सिटी कैंपस में उतार दिए अपने सारे कपड़े, VIDEO आया सामने, पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद किया ये हाल- Iranian Girl Takes off her Clothes

मोहाली पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा किया कि आरोपियों की पहचान बठिंडा के रहने वाले अर्शदीप सिंह, जसपाल सिंह, सोहाना के विक्रम सिंह, गुरप्रीत सिंह, चंडीगढ़ सैक्टर-35 के अंगदजोत सिंह और उनकी साथी शमा खान के रूप में हुई है। मूलरूप से कश्मीर की रहने वाली आरोपी शमा खान मोहाली के मटौर में रहती थी। वह लिफ्ट मांगने के बाहने राहगीरों को रोकती थी और बाद में उन्हें सुनसान जगह ले जाकर अपने साथियों को बुला लेती थी। उसके साथी साजिश में फंसे राहगीर से मारपीट कर उसे लूट लेते थे।

‘ये लोग दिल्ली को यूपी-बिहार बना देंगे…,’ अरविंद केजरीवाल ने कहा कुछ ऐसा कि बवाल मचना तय- Arvind Kejriwal

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

एक वारदात को आरोपियों ने 26 अक्तूबर व दूसरी को 3 नवम्बर को अंजाम दिया था। उसी की रिपोर्ट पीड़ित लोगों ने थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से दोनों वारदातों में लूटी गई एक थार, एक आई-20 कार, एक ​​स्विफ्ट डिजायर, एक.315 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। मामले में DIG ने बताया- 3 नवंबर की सुबह 4 बजे गोबिंदगढ़ का करने वाला कारोबारी दीपक अग्रवाल महिला मित्र के साथ थार में जा रहा था। जैसे ही वह सैक्टर-77 में लाइट प्वाइंट राधा स्वामी डेरा ब्यास के समीप पहुंचा तो एक मारुति कार थार के आगे आकर रुकी। उसमें से 3-4 युवक उतरे और मारपीट करने लगे। इसके बाद आरोपी उसकी थार, आईफोन और सोने का ब्रेसलेट लेकर फरार हो गए।

PM मोदी ने की कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा, कहा- ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे

चालकों को लुभाती थी शमा खान

DIG के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जब उनसे पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपियों ने अपनी महिला साथी की मदद लेकर इससे पहले एयरपोर्ट रोड पर एक आई-20 कार लूटी थी। महिला ने पहले कार चालक को लुभा कर उसे सुनसान एरिया में रोका था। वहां योजना की तरह पहले से तैयार बैठे उसके साथियों ने पीड़ित को घेर कर उसकी कार लूट ली थी। इस मामले को लेकर सोहाना थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।

‘भाभी के लिए अपशब्द सुनकर भी मुंह में दही जमाए बैठा है देवर…’, शिवराज सिंह चौहान का सीएम सीएम हेमंत सोरेन पर करारा वार- Shivraj Singh On Hemant Soren

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H