जालंधर. जालंधर में बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है, जिसमें 20 साल की एक युवती को बड़े मुश्किल से बचाया गया। यह आगजनी शहर के व्यस्त बाजार सैदां गेट में खोदियां मोहल्ले में हुई है। आग एक घर में लगी, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में आग का तांडव चारों ओर फैल गया।
घटना में पीड़िता का पूरा घर जलकर राख हो गया। जब घर में आग लगी तब अंदर एक 20 साल की लड़की मौजूद थी। भीषण आग केके देख कर लोगों की पास जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी, लेकिन घर में फंसी हुई युवती को देख कर लोग आगे बढ़े और मदद की। किसी तरह मोहल्ला वासियों ने युवती को बाहर निकाल लिया। जब उसे बाहर निकाला तो उसकी हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही थी। वह बहुत डरी हुई थी और आग के कारण वह काफी चोटिल भी हो गई थी। आग लगने का कारण फिलहाल मंदिर में जलाई गई जोत को बताया जा रहा है। जोत से पहले मंदिर में आग लगी, फिर देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना में घर के अंदर सो रहा कुत्ता मारा गया। घटना आज दोपहर 12.30 बजे की है।

तंग गली के कारण हुई मुसीबत
घटना की सूचना मिलते ही जालंधर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है। बाजार तंग होने के कारण अंदर तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आ पाई थी। बड़े ही मुश्किल के साथ घर तक पानी की बौछार पहुंचाई गई। घर से करीब 150 मीटर दूर ही गाड़ियां खड़ी कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। फिलहाल स्थिति सम्भल गई है।
- ‘दिव्यांगजनों के लिए प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता’, CM योगी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- संस्थानों में न हो लापरवाही
- शिक्षा और कृषि विकास को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की सक्रिय पहल, केंद्रीय मंत्रियों से की महत्वपूर्ण मुलाकात, कहा- केंद्र और राज्य समन्वय से प्रदेश के विकास को मिलेगी गति
- तेज धूप के बाद छाया अंधेरा, पंजाब के कई जिलों में तेज बारिश
- पहाड़ी कोरवा के पीएम जनमन आवास में पहुंचे सीएम साय, परिवार ने सरई फूल की माला से किया स्वागत, भेंट की छिंद की चटाई, रागी, कुटकी और कटहल
- सारण पहुंची प्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव यात्रा’, लालू-नीतीश और मोदी पर जमकर बरसे PK, कहा- अगली बार चेहरे पर नहीं, बल्कि….