जालंधर. जालंधर में बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है, जिसमें 20 साल की एक युवती को बड़े मुश्किल से बचाया गया। यह आगजनी शहर के व्यस्त बाजार सैदां गेट में खोदियां मोहल्ले में हुई है। आग एक घर में लगी, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में आग का तांडव चारों ओर फैल गया।
घटना में पीड़िता का पूरा घर जलकर राख हो गया। जब घर में आग लगी तब अंदर एक 20 साल की लड़की मौजूद थी। भीषण आग केके देख कर लोगों की पास जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी, लेकिन घर में फंसी हुई युवती को देख कर लोग आगे बढ़े और मदद की। किसी तरह मोहल्ला वासियों ने युवती को बाहर निकाल लिया। जब उसे बाहर निकाला तो उसकी हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही थी। वह बहुत डरी हुई थी और आग के कारण वह काफी चोटिल भी हो गई थी। आग लगने का कारण फिलहाल मंदिर में जलाई गई जोत को बताया जा रहा है। जोत से पहले मंदिर में आग लगी, फिर देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना में घर के अंदर सो रहा कुत्ता मारा गया। घटना आज दोपहर 12.30 बजे की है।

तंग गली के कारण हुई मुसीबत
घटना की सूचना मिलते ही जालंधर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है। बाजार तंग होने के कारण अंदर तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आ पाई थी। बड़े ही मुश्किल के साथ घर तक पानी की बौछार पहुंचाई गई। घर से करीब 150 मीटर दूर ही गाड़ियां खड़ी कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। फिलहाल स्थिति सम्भल गई है।
- जलजीवन मिशन में गड़बड़ी, हाईकोर्ट सख्त
- चार हफ्ते में CBSE व SGFI से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
- CG Weather Update: उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में आज भी बारिश के आसार
- CG Morning News: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक फ्रॉड क्लेम… हार्टफुलनेस संस्थान के डायरेक्टर ने सीएम को हैदराबाद आने का दिया न्यौता… भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष टिकरिहा ने की सिविल लाइन थाने में शिकायत… अश्लीलता और नशा ही भाजपा सरकार का सुशासन : भूपेश
- रायपुर एम्स का एआई डॉक्टर, सेकंडों में पकड़ रहा हार्ट अटैक का खतरा