Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बजरी माफिया का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूकते. चंबल नदी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बजरी खनन पर रोक के बावजूद, माफिया चोरी-छिपे खनन करते रहते हैं. सोमवार को अवैध खनन रोकने के प्रयास में आंगई थाना पुलिस और बजरी माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई.
पुलिस पर फायरिंग करते हुए माफिया एक आरोपी को छुड़ाकर भाग निकले, हालांकि पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया.
आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने मीडिया को बताया कि अवैध खनन की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल अशोक सिकरवार के साथ पुलिस टीम ने धोंध के जंगलों में छापा मारा और चंबल से बजरी भरकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान बोलेरो में आए लगभग 12 लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो राउंड फायर किए.
मुठभेड़ के दौरान, माफिया पुलिस हिरासत से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठे एक युवक को छुड़ाकर जंगल की ओर भाग निकले. हालांकि, पुलिस ने मौके से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली.
पुलिस ने माफिया के खिलाफ जानलेवा हमला और खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- नगर विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे बाराबंकी: छठ घाटों का लिया जायजा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
- Sharda Sinha Passes Away: बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
- अनोखा मामला: जिला अस्पताल में 7 दिन में 9 जुड़वा बच्चों का जन्म, हैरान हुए डॉक्टर, बोले- 30 सालों में पहली बार ऐसा देखा
- CG में रिश्तों का खून! छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
- Gujarat: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, 3 मजदूरों की मौत