Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बजरी माफिया का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूकते. चंबल नदी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बजरी खनन पर रोक के बावजूद, माफिया चोरी-छिपे खनन करते रहते हैं. सोमवार को अवैध खनन रोकने के प्रयास में आंगई थाना पुलिस और बजरी माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई.

पुलिस पर फायरिंग करते हुए माफिया एक आरोपी को छुड़ाकर भाग निकले, हालांकि पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया.
आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने मीडिया को बताया कि अवैध खनन की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल अशोक सिकरवार के साथ पुलिस टीम ने धोंध के जंगलों में छापा मारा और चंबल से बजरी भरकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान बोलेरो में आए लगभग 12 लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो राउंड फायर किए.
मुठभेड़ के दौरान, माफिया पुलिस हिरासत से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठे एक युवक को छुड़ाकर जंगल की ओर भाग निकले. हालांकि, पुलिस ने मौके से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली.
पुलिस ने माफिया के खिलाफ जानलेवा हमला और खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- घर के बाहर पालतू कुत्ते की पॉटी को लेकर विवादः युवक ने बुजुर्ग दंपति की गाड़ी को पत्थर से मारा, Video Viral
- ICAI CA May Result 2025: रायपुर के KESWANI, SINGHANIA, JAIN, HAVELIWALA और AGRAWAL जी के बच्चों ने किया कमाल, बने CA
- ‘रोक सको तो रोक लो…’ खूंखार सीरियल किलर सोहराब तिहाड़ जेल से फरार, जेल प्रशासन में हड़कंप, SSP को दिया था चैलेंज
- CG News : खराब मौसम के कारण CM साय का पंडरिया दौरा रद्द, कार्यक्रम में वर्चुअली होंगे शामिल
- Saharsa Accident News : भीषण सड़क में दो मजदूरों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल