Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बजरी माफिया का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूकते. चंबल नदी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बजरी खनन पर रोक के बावजूद, माफिया चोरी-छिपे खनन करते रहते हैं. सोमवार को अवैध खनन रोकने के प्रयास में आंगई थाना पुलिस और बजरी माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई.
पुलिस पर फायरिंग करते हुए माफिया एक आरोपी को छुड़ाकर भाग निकले, हालांकि पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया.
आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने मीडिया को बताया कि अवैध खनन की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल अशोक सिकरवार के साथ पुलिस टीम ने धोंध के जंगलों में छापा मारा और चंबल से बजरी भरकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान बोलेरो में आए लगभग 12 लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो राउंड फायर किए.
मुठभेड़ के दौरान, माफिया पुलिस हिरासत से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठे एक युवक को छुड़ाकर जंगल की ओर भाग निकले. हालांकि, पुलिस ने मौके से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली.
पुलिस ने माफिया के खिलाफ जानलेवा हमला और खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025 Auction: इन धुरंधरों पर सब कुछ लुटाने को तैयार टीमें, कौन बनेगा सबसे महंगा प्लेयर?
- Rajasthan By Election: सच्चे जनसेवक साबित होंगे बैरवा, दौसा की जीत पर बोले सचिन पायलट
- IPL 2025: नीलामी में सबसे पहले इन 12 धुरंधरों पर लगेगी बोली, आज ही मिलेगा सबसे महंगा प्लेयर! देखें लिस्ट
- Rajasthan News: खींवसर में पत्नी की हार पर बोले हनुमान बेनीवाल- भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर हमारे खिलाफ चुनाव लड़ा
- पूजा के लिए मंदिर गई युवती पर चाकू से हमला, 112 की टीम ने घायल हालत में पहुंचाया अस्पताल…