चंडीगढ़. देश में तीन नए कानूनों को लागू करने की घोषणा चंडीगढ़ से ही गृहमंत्री अमित शाह ने की थी। अब प्रधानमंत्री मोदी नए कानूनों को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को देखेंगे, इसके लिए वह दिसम्बर में चंडीगढ़ आने वाले हैं। गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद बीते दिनों इस मामले को लेकर चंडीगढ़ का दौरा कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिसंबर को चंडीगढ़ आएंगे। यूटी प्रशासन को मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यूटी प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम ने काम शुरू कर दिया। सभी तरह की तैयारिया की जा रही है।
यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की ओर से भी मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियों पर नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम में कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री भी हिस्सा लेंगे। बड़े पैमाने में कई कार्यक्रम को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मोदी के कार्यक्रम में 15 हजार के करीब लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। यूटी प्रशासन मोदी के दौरे पर कुछ अन्य उद्घाटन या नींव पत्थर रखवाने पर फिलहाल विचार चल रहा है। सभी विभागों से नए प्रोजेक्ट और पूरे हो चुके प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी यूटी प्रशासन की ओर से मांगी गई है।
- Maharashtra Election Result Live: शुरुआती रुझानों में महायुति को 127 सीटों पर बढ़त, महाविकास अघाड़ी भी दे रही कड़ी टक्कर, CM एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार आगे, जानें अन्य सीटों का हाल
- West Bengal By-Election Result Live : बंगाल के 6 विधानसभा केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू,टीएमसी आगे
- Vijaypur By-Election Result 2024: विजयपुर में फीका पड़ा BJP का जादू? कांग्रेस प्रत्याशी ने रामनिवास रावत को पछाड़ा
- Karhal By-Election Result 2024: करहल में कड़ा मुकाबला, जानें फूफा-भतीजे में कौन आगे कौन पीछे
- ठगी को लेकर भोपाल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: APK फाइल भेजी जाती है तो सावधान, ना खोले