दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गांगई में स्थित एनटीपीसी प्लांट में काम के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमे एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। एक मजदूर का शव नाली में पड़ा हुआ दिख रहा है, और आस-पास से गुजर रहे लोग हैरानी जताते हुए कहते हैं, यह यहां कैसे गिरा। वहीं घटना के तीन घंटे बीतने के बाद भी मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी गई।   

READ MORE: Accident का Live Video: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को 100 मीटर तक घसीटा, युवक की दर्दनाक मौत   

जानकारी के अनुसार, मजदूर लगभग 20 फीट की ऊंचाई से गिरा था। अगर समय पर इस हादसे की सूचना मिल जाती और उसे अस्पताल ले जाया जाता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। यह घटना नरसिंहपुर जिले की एनटीपीसी में मजदूरों की सुरक्षा में बरती जा रही गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। 

READ MORE: फर्जी पुलिस अधिकारी चढ़े असली के हत्थेः रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे थे 50 हजार

बताया जा रहा है कि यहां मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे हैं, जिससे उनके जीवन पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। मृतक का नाम नरेश पाल हैं, जो बम्हौरी गांव का रहने वाला था। वह एनटीपीसी में काम करता था। वहीं  पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और जांच में लापरवाही पाई गई तो मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m