Rajasthan News: बाड़मेर के झिंझिनियाली थाना क्षेत्र के बईया गांव में निजी कंपनी को सोलर प्लांट लगाने के लिए सरकार द्वारा आवंटित जमीन का विरोध तीव्र होता जा रहा है। शनिवार को शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इस फैसले के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया।
भाटी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह संघर्ष केवल जमीन का नहीं, बल्कि पहचान, धरोहर और प्रकृति की रक्षा का है। उन्होंने स्पष्ट किया, हम बईया के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं होने देंगे। यह ओरण और गोचर की भूमि है, जो हमारी संस्कृति और अस्तित्व का प्रतीक है। इसे निजी कंपनियों को सौंपना असहनीय है।

भाटी ने ग्रामीणों से कहा, मैं विकास का विरोधी नहीं हूं, परंतु हमारी ओरण और गोचर भूमि पर जबरदस्ती सोलर प्लांट लगाना पूरी तरह अस्वीकार्य है। यह भूमि हमारे पूर्वजों की देन है, जिसे बचाने के लिए हम जेल जाने को भी तैयार हैं। उन्होंने ग्रामीणों को संगठित होकर गांव-गांव में जनजागरण अभियान चलाने का आग्रह किया।
प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि इस क्षेत्र की ओरण भूमि को तुरंत निजी कंपनी से मुक्त किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि ओरण और गोचर भूमि को राजस्व में दर्ज कर सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी जमीनों का दुरुपयोग रोका जा सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, यह आंदोलन जारी रहेगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar Top 10 News: बिहार के लोग भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जांए तैयार, NDA सरकार के खिलाफ भाकपा माले का हल्ला बोल, बिहार को मिलेगी पहली नमो भारत ट्रेन, कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या, पटना पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर बोला हमला, जगदानंद सिंह ने की लालू यादव से मुलाकात, प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर बोला हमला, AIIMS अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लालू प्रसाद यादव, मरीन ड्राइव पर ड्रोन उड़ाने के आरोप में युवक हुआ गिरफ्तार, सीमेंट के बोरे में लिपटा 2 मजदूरों का मिला शव
- फर्जी ज्वेल लोन केस में EOW की बड़ी कार्रवाई : बैंक मैनेजर समेत दो क्लर्क गिरफ्तार, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा
- Anurag kashyap Brahmin controversy: अनुराग के बयान से मचा बवाल, MP में ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध, मुंबई जाकर कालिख पोतने की दी चेतावनी
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ मोहन की नक्सलियों को चेतावनी, केंद्र से मिली 582 ई-बस, अलग-अलग हादसे में 16 की मौत, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें
- VIDEO : नन्ही सी जान के लिए फरिश्ता बनी खुशबू पाटनी, खंडहर में मिली मासूम बच्ची को मां से मिलाया