Rajasthan News: कोटा के नयापुरा थाने में कांग्रेस नेता अमीन पठान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। वहीं, जयपुर एसडीआरएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश पाल पर भी धमकी देने के आरोप में अलग मामला दर्ज हुआ है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है, जबकि दोनों आरोपी फिलहाल कोटा में नहीं हैं।

नयापुरा थाना प्रभारी लक्ष्मी चंद वर्मा के अनुसार, पहला मामला 5 नवंबर को दर्ज किया गया था, जिसमें मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी के साथ एएसपी राकेश पाल को भी आरोपी बनाया गया है। दूसरा मामला 6 नवंबर को दर्ज हुआ, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीन पठान और उनके साथियों सना, अर्जुन, और अन्य को शामिल किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव और पूर्व आरसीए उपाध्यक्ष अमीन पठान के खिलाफ यह नया मामला क्रिकेट संघ से जुड़ा बताया जा रहा है। दिव्या प्रताप हाड़ा ने नयापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें आरोप है कि अमीन पठान और उनके सहयोगियों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपों के अनुसार, पठान के साथी सना और अन्य व्यक्तियों ने नयापुरा जेके पवेलियन में धमकी दी। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ASP राकेश पाल पर धमकी का आरोप
दूसरी ओर, आरपीएस अधिकारी राकेश पाल सिंह के खिलाफ भी कोटा में एक मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मोहम्मद शफी के जरिए अश्विनी गोल्डी नाम के व्यक्ति को धमकाया। घटना के अनुसार, कुन्हाड़ी क्षेत्र के निवासी अश्विनी गोल्डी को मॉर्निंग वॉक के दौरान आकाशवाणी कॉलोनी के निवासी मोहम्मद शफी ने गोली मारने की धमकी दी, जिसमें राकेश पाल का नाम भी लिया। नयापुरा थाने की पुलिस ने इस मामले में राकेश पाल और मोहम्मद शफी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar Top 10 News: बिहार के लोग भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जांए तैयार, NDA सरकार के खिलाफ भाकपा माले का हल्ला बोल, बिहार को मिलेगी पहली नमो भारत ट्रेन, कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या, पटना पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर बोला हमला, जगदानंद सिंह ने की लालू यादव से मुलाकात, प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर बोला हमला, AIIMS अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लालू प्रसाद यादव, मरीन ड्राइव पर ड्रोन उड़ाने के आरोप में युवक हुआ गिरफ्तार, सीमेंट के बोरे में लिपटा 2 मजदूरों का मिला शव
- फर्जी ज्वेल लोन केस में EOW की बड़ी कार्रवाई : बैंक मैनेजर समेत दो क्लर्क गिरफ्तार, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा
- Anurag kashyap Brahmin controversy: अनुराग के बयान से मचा बवाल, MP में ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध, मुंबई जाकर कालिख पोतने की दी चेतावनी
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ मोहन की नक्सलियों को चेतावनी, केंद्र से मिली 582 ई-बस, अलग-अलग हादसे में 16 की मौत, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें
- VIDEO : नन्ही सी जान के लिए फरिश्ता बनी खुशबू पाटनी, खंडहर में मिली मासूम बच्ची को मां से मिलाया