Rajasthan News: कोटा के नयापुरा थाने में कांग्रेस नेता अमीन पठान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। वहीं, जयपुर एसडीआरएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश पाल पर भी धमकी देने के आरोप में अलग मामला दर्ज हुआ है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है, जबकि दोनों आरोपी फिलहाल कोटा में नहीं हैं।

नयापुरा थाना प्रभारी लक्ष्मी चंद वर्मा के अनुसार, पहला मामला 5 नवंबर को दर्ज किया गया था, जिसमें मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी के साथ एएसपी राकेश पाल को भी आरोपी बनाया गया है। दूसरा मामला 6 नवंबर को दर्ज हुआ, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीन पठान और उनके साथियों सना, अर्जुन, और अन्य को शामिल किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव और पूर्व आरसीए उपाध्यक्ष अमीन पठान के खिलाफ यह नया मामला क्रिकेट संघ से जुड़ा बताया जा रहा है। दिव्या प्रताप हाड़ा ने नयापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें आरोप है कि अमीन पठान और उनके सहयोगियों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपों के अनुसार, पठान के साथी सना और अन्य व्यक्तियों ने नयापुरा जेके पवेलियन में धमकी दी। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ASP राकेश पाल पर धमकी का आरोप
दूसरी ओर, आरपीएस अधिकारी राकेश पाल सिंह के खिलाफ भी कोटा में एक मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मोहम्मद शफी के जरिए अश्विनी गोल्डी नाम के व्यक्ति को धमकाया। घटना के अनुसार, कुन्हाड़ी क्षेत्र के निवासी अश्विनी गोल्डी को मॉर्निंग वॉक के दौरान आकाशवाणी कॉलोनी के निवासी मोहम्मद शफी ने गोली मारने की धमकी दी, जिसमें राकेश पाल का नाम भी लिया। नयापुरा थाने की पुलिस ने इस मामले में राकेश पाल और मोहम्मद शफी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र नारायण यादव का निर्विरोध चुना जाना तय
- CG Morning News : CM विष्णुदेव साय आज दो जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ दौरे पर, प्रदेश में ई-गजट ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ, सुधांशु महाराज आज से रायपुर प्रवास पर
- अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड: MP में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू, 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान
- गोरखपुर दौरे पर CM योगी, कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- Putin India Visit: पुतिन का भारत दौरा आज से, 30 घंटे के लिए इंडिया आ रहे रूस के राष्ट्रपति, जानें दो दिन के दौरे का पूरा शेड्यूल

