उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मंच से कहा कि जिनसे कभी बीजेपी कार्यकर्ता प्रताड़ित रहा, उनको पार्टी स्वीकार करें या न करें लेकिन मैं स्वीकार नहीं करूंगा।

दरअसल, सागर विधानसभा क्षेत्र में भूपेंद्र सिंह के समर्थकों ने दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया था। इस दौरान मंच से पूर्व मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिनसे कभी भाजपा कार्यकर्ता प्रताड़ित रहा, उनको पार्टी स्वीकार करें या न करें, लेकिन मैं स्वीकार नहीं करूंगा।

ये भी पढ़ें: नहीं हटेंगे श्योपुर कलेक्टर: EC ने शिकायत को बताया तथ्यहीन, अब तक चुनाव आयोग को मिली 38 शिकायतें

भूपेंद्र सिंह ने खुरई के पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा हैं। इससे पहले भी पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की मंत्री गोविंद राजपूत से अदावत कई बार सामने आ चुकी है। विगत दिनों सागर पुलिस पर भी भूपेंद्र सिंह ने फोन टेपिंग के सनसनीखेज आरोप लगाए थे। अब कांग्रेस से बीजेपी में आये नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोला हैं।

ये भी पढ़ें: विधायक के खिलाफ मामला दर्जः 40 लोग भी बने आरोपी, जानिए क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि सुरखी से विधायक मंत्री गोविंद राजपूत और खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए है। सुरखी और खुरई विधानसभा क्षेत्रों में दोनों पूर्व कांग्रेसी भूपेंद्र सिंह के प्रतिद्वंदी रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m