IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया वहां दो बैच में जाएगी। इसके लिए टीम का पहला बैच 10 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया। इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि सीरीज के पहले मैच में कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठ रहा था कि रोहित की जगह टीम की कप्तानी कौन करेगा। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इसका जवाब दे दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं और इस दौरान अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ होंगे। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वे उपलब्ध नहीं होंगे।

भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर ने पहले बैच के रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रोहित की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा, “फिलहाल रोहित के न खेलने को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि वे उपलब्ध होंगे। अगर ऐसा हुआ तो जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान हैं और वही कप्तान होंगे।”

हेड कोच गंभीर ने कप्तानी के अलावा रोहित की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम की ओपनिंग को लेकर भी जवाब दिया। गंभीर ने कहा कि हमारे पास कई विकल्प हैं, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं, और जब हम पहले टेस्ट मैच के करीब होंगे तो यह निर्णय लेंगे कि कौन टीम के लिए ओपनिंग करेगा। हम वहां बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारने की कोशिश करेंगे।

बुमराह पहले भी संभाल चुके है टीम की कमान

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले 2022 में बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी। उस समय कोरोना महामारी के चलते रोहित को मैच खेलने से बाहर कर दिया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H