बठिंडा. बठिंडा के रायकेला में किसान और पुलिस के बीच झड़प मामला सामने आया है। माहौल ऐसा हो गया था की स्थिति को देखते हुए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। किसान की तरफ से यह आरोप लगाया गया है कि उनके धान की जांच किए बिना धान खरीदी से मना कर दिया गया है जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।
प्रशासन ने किसानों के धान को बिना जांच किए खरीदने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद किसान भड़क गए। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के 20 से 25 वर्कर रायके कलां गांव में इकट्ठे हुए। किसान इतना उग्र हुए कि किसानों ने तहसीलदार और खरीद निरीक्षक को बंधक बना लिया था। मामला गंभीर होता देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।

किसानों ने आरोप लगाया है कि उनके धान की जांच नहीं की गई है और उसके बाद उसे खरीदने से मना कर दिया गया है जो कि उनके आर्थिक स्तर को खराब करता है। बताया जा रहा है कि धान खरीद में हो रही देरी और समस्याओं को लेकर किसानों ने तहसीलदार और खरीद निरीक्षक को बंधक बना लिया था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो किसानों ने उन पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। अब मामले की जांच करने के बाद पुलिस कार्यवाही करेगी।
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


