जालंधर. जिले में स्मॉग के कारण विज़िबिलिटी काफी कम हो गई है, जिस कारण पुलिसकर्मियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। पुलिस की बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मारी जिसके बाद कई पुलिस वाले बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिसवालों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में ASI कुलदीप सिंह जख्मी हो गए हैं। जिन्हें पहले फिल्लौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया और फिर उसके बाद जालंधर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार अधिक स्मॉग के कारण गाड़ी चलने में दिक्कत हो रही थी। इस दौरान सामने ट्रक है इसका अनुमान नहीं लगा और भारी भिड़ंत हो गई। इन सभी को गुरपर्व को ध्यान में रखते हुए संगत की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के कर्मचारियों को कपूरथला से बहादुरगढ़ पटियाला लेकर जाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पुलिसकर्मियों को निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि बस ट्रक के पीछ फंस चुकी थी जिसके कारण कुलदीप सिंह उसमें बुरी तरह से फंस गए थे और उन्हें निकालने के लिए SSF की टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। तब जाकर उन्हें बाहर निकाला गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्रक ड्राइवर के हिरासत में ले लिया गया है।
- ‘बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा दावा, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- हार उन्हें दिख रही
- शेयर मार्केट, मोटा मुनाफा और ठगी: जामताड़ा की तर्ज पर चल रहे ‘फर्जी कॉल सेंटर’ का पर्दाफाश, 21 आरोपी पकड़ाए
- औरंगाबाद में महज 5 रुपए के लिए दुकानदार ने ग्राहक को मारी चाकू, जानें पूरा मामला?
- मुख्यमंत्री साय की पहल पर केंद्र सरकार से 230 करोड़ की मिली मंजूरी, नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अधोसंरचना को किया जाएगा मजबूत
- Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण काफी बढ़ा, लागू करना पड़ा GRAP 3