अजयारविंद नामदेव, शहडोल। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया जाएगा. इस अवसर पर शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला शामिल होंगे. आयोजित कार्यक्रम के दौरान 2229.66 करोड़ रुपये की लागत से 76 विकास कार्यों की भूमि पूजन और लोकार्पण किया जाएगा. समारोह उपस्थित जनमानस को पीएम मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे.
राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम मोहन 68.15 करोड़ रुपये की लागत से 33 विकास कार्यों का लोकार्पण और 161.51 करोड़ रुपये की लागत के 43 विकास कार्याों का भूमिपूजन करेंगे. साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को 2087.26 लाख रुपये का हितलाभ का वितरण करेंगे. जिसमें हितग्राहियों को मसूर किट वितरण, पीएम किसान, सीएम किसान, आहार अनुदान, निशुल्क साइकिल वितरण, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, सीसीएल (कैस क्रेडिट लिमिट), मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड, वन धन योजना आदि शामिल है.
इसे भी पढ़ें- जनजातीय गौरव दिवस: PM मोदी कल करेंगे MP के 2 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का लोकार्पण, जानिए क्या है इसकी खासियत
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गुदुंब, शैला नृत्य, करमा और अन्य पारंपरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी. महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा एवं ट्रायवल विभाग, आजीविका मिशन, हथकरघा विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, सीएम मोहन 15 नवंबर को सुबह 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 9.35 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे. 9.40 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैलीकैप्टर के जरिए सुबह 10.20 बजे शहडोल के जमुई हैलीपैड पहुचेंगे. इसके बाद सीएम 10.25 बजे हैलीपैड से कार माध्यम से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएमदोपहर 1.40 बजे जमुई हैलीपैड से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक