कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वायु प्रदूषण के स्तर ने खतरे की घंटी बजा दी है। दीपावली और उस दौरान हुई आतिशबाजी को भी लंबा वक्त बीत चुका है, फिर भी शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब स्थिति में बना हुआ है। शहर के दीनदयाल नगर में तो AQI 312 तक पहुंच गया।

बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर

दरअसल मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के द्वारा AQI स्तर को लगातार मॉनिटर किया जाता है और इस बीच ग्वालियर का AQI 300 के ऊपर पहुंचते ही बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया। यही वजह है कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा एयर पॉल्युशन ग्वालियर में दर्ज हुआ है। शहर के अंदर जारी निर्माण कार्यो में नियमों की अवहेलना, खराब सड़को से उड़ने वाली धूल के साथ शहर के अंदर कचरे में आग लगने और शहर के पास बनाये गए कचरा डंपिंग साइट में मौजूद कचरे में लगने वाली छोटी छोटी आग के कारण यह हालात बन रहे है। 

मौत का LIVE VIDEO: फ्यूल भरवाकर निकल रहा था SI, फिर गिरा तो दोबारा उठ न सका…

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि शहर के पॉल्यूशन को रोकना एक चुनौती है, जिसको लेकर लगातार काम भी किया जा रहे हैं। ग्वालियर शहर ड्राई क्षेत्र में आता है यहां धुल ज्यादा उड़ती है। ऐसे में इन सभी चैलेंज के ऊपर काम किया जा रहा है ताकि शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर हो सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m