MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 14 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मोहन सरकार का बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने अवैध खनिज परिवहन रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में अवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण के लिये 41 ई-चेकगेट की स्थापना होगी। राज्य की सभी 7 हजार खदानों को जियो टैग किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- ‘आमची अमरावती ने ठाना है, इस बार विकास को लाना है…’, महाराष्ट्र में CM डॉ मोहन यादव ने भरी हुंकार
दिग्विजय सिंह ने की री पोलिंग की मांग
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने री पोलिंग की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने वोट नहीं डालने दिया। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पुलिस से सवाल करते हुए कहा कि क्या पुलिस दबंग लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- एमपी कांग्रेस की नई टीम की बैठक टली: अब इस दिन होगी मीटिंग, दो दिन तक चलेगा मंथन
सेंट्रल जीएसटी की बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जीएसटी की कार्रवाई में खुलासा हुआ कि कपड़े के फर्जी बिल के सहारे पान मसाले की ट्रांसपोर्टिंग हो रही थी। फर्जीवाड़ा करने फर्म के खिलाफ सेंट्रल जीएसटी ने 87 लाख की पेनल्टी लगाई है। पढ़ें पूरी खबर
आठवीं कक्षा की 15 साल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आठवीं कक्षा की 15 साल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोस्त की गर्लफ्रेंड को बहला फुसलाकर ले जाकर 16 और 17 साल के दो नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
UP से डीजल खरीदेगा ग्वालियर नगर निगम
मध्य प्रदेश का ग्वालियर नगर निगम, उत्तर प्रदेश के झांसी से डीजल खरीदेगा। क्यों कि MP की तुलना में झांसी में डीजल सस्ता है। ऐसे में डीजल खरीदने के मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। नगर निगम के बचत के गणित पर विपक्ष में बैठे भाजपा पार्षद सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका आरोप है कि ग्वालियर नगर सरकार मध्य प्रदेश शासन से अनुदान ले रही है और खजाना उत्तर प्रदेश का भरने की तैयारी में है। पढ़ें पूरी खबर
TI लाइन अटैच, 5 पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस बैरिकेट्स से टकराकर युवक की मौत के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. 5 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि सिटी कोतवाली टीआई रोहित दुबे को लाइन अटैच किया गया है. वहीं कलेक्टर ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इस कार्रवाई के बाद पाल समाज के लोगों ने चक्काजाम खत्म कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी कल करेंगे MP के 2 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का लोकार्पण
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कल मध्य प्रदेश के धार और शहडोल में अलग-अलग राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शहडोल में होने वाले कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़कर संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश के दो जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का लोकार्पण भी करेंगे. तो राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव जनजातीय वर्ग के लिए सौगातों का पिटारा भी खोलेंगे. पढ़ें पूरी खबर
साहब को ठग लिया
मध्य प्रदेश में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला डबरा से सामने आया है. जहां तहसीलदार से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. ठग ने मोबाइल हैक कर चंद मिनटों में मोटी रकम बैंक अकाउंट ने पार कर लिया. पीड़ित तहसीलदार ने अब मामले की शिकायत थाने में की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू दी है. पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री कार्यालय से दो अधिकारियों के तबादले
मध्य प्रदेश सरकार ने आज मुख्यमंत्री कार्यालय के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एवं प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मनीष श्रीवास्तव की नयी पदस्थापना की गई है। पढ़ें पूरी खबर
किसानों को बड़ी सौगात
केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, अब गेहूं खरीदी पर 150 रुपए का फायदा होगा। भारत सरकार ने साल 2025-26 के लिए गेहूं खरीदी का न्यूनतम मूल्य निर्धारित कर दिया है। इस बार 150 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पढ़ें पूरी खबर
अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे
मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी हॉस्पिटल मैनेजमेंट से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक