रायपुर. CM साय आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं राजधानी में राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी. इसके अलावा नगर में आज सत्संग, युवकयुवती परिचय सम्मेलन, पुस्तक लोकार्पण और भागवत कथा जैसे कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वहीं प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी है, जहां कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

सीएम साय का दौरा कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय युवक-युवती एवं विधवाविदुर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके साथ ही वे सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 में भी शामिल होंगे.

राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता आज से 

रायपुर में राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हो रही है. यह आयोजन सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल में होगा.  पुरुष वर्ग में 40, 50, 60, 65, 70, और 75 वर्ष की आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी.  महिलाओं के लिए 40 वर्ष की आयु वर्ग में मुकाबले होंगे. आयोजन समिति के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता वेटरन्स टेटे समिति के तत्वावधान में हो रही है. 

नगर में आज के प्रमुख कार्यक्रम 

दिव्य सत्संग: संतश्री लालदास का दिव्य सत्संग आज रात 8 बजे से केनाल रोड न्यू राजेंद्र नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित होगा. 

युवक-युवती परिचय सम्मेलन व आदर्श विवाह: छत्तीसगढ़ निषाद समाज का युवकयुवती परिचय सम्मेलन और आदर्श विवाह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से फुण्डहर के खेल मैदान में आयोजित होगा. 

इनर इंजीनियरिंग कार्यक्रम: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक ‘सद्गुरु’ द्वारा डिजाइन किया गया इनर इंजीनियरिंग कार्यक्रम भाठागांव स्थित वॉलफोर्ट हाईट्स सोसाइटी के क्लब हाउस में सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा. 

पुस्तक अनुवाद का लोकार्पण: आचार्य प्रणवात्माकानंद की प्रसिद्ध पुस्तक ‘श्री श्री आनंदमूर्ति एंडवेंट ऑफ अ मिस्ट्री’ के हिंदी अनुवाद का लोकार्पण सुबह 11 बजे से वृंदावन हॉल सिविल लाइन में होगा. 

श्रीमद् भागवत कथा: कथावाचक पं. राजेश पांडेय द्वारा श्रीमद् भागवत कथा में आज दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक शक्ति मंदिर के सामने प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर2 में राजा परीक्षित मोक्ष प्रसंग और शोभायात्रा का आयोजन होगा. 

संत नामदेव जन्मोत्सव: संत नामदेव समाज विकास परिषद रायपुर द्वारा संत नामदेव जन्मोत्सव आज सुबह 10 बजे से महामाया मंदिर पुरानी बस्ती के मंगल भवन में मनाया जाएगा. 

 प्रमुख बैठकें 

1. छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सुबह 11 बजे से झूलेलाल धाम श्यामनगर में होगी. 

2. अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद समेत अन्य संगठनों की संयुक्त बैठक सुबह 11 बजे से आशीर्वाद भवन बैरनबाजार में आयोजित होगी. 

3. गुरु घासीदास जयंती व शोभायात्रा की तैयारी बैठक दोपहर 1 बजे से न्यू राजेंद्र नगर स्थित मिनीमाता स्मृति भवन में होगी. 

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज 

प्रदेश के 13 जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. औसतन 1 डिग्री सेल्सियस तापमान में कमी आई है. सुकमा में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री और गिरावट की संभावना जताई है.