Rajasthan News: बूंदी जिले में कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर एक बस पलटने से 2 यात्रियों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही देई खेड़ा थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से कुछ को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया। हादसे में रावतभाटा के इंद्रा कॉलोनी के दो युवकों की मौत हो गई, जो सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर घर लौट रहे थे।

रात 3 बजे हुआ दर्दनाक हादसा

केशवरायपाटन के डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि रविवार सुबह 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक बस हाईवे पर पलट गई। इस सूचना के बाद लाखेरी और देई खेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। जेसीबी की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए, जिनमें से दो की मौत हो गई। मृतकों के नाम अरविंद सिंह और अंतिम कुमार वैष्णव बताए गए हैं, जो रावतभाटा के इंद्रा कॉलोनी के निवासी थे।

गड्ढे से बचने की कोशिश में हुआ हादसा

हादसा मेगा हाईवे पर घाट का बरना गांव के पास हुआ, जहां सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं। कोटा से सवाईमाधोपुर की ओर जा रही बस गड्ढे से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और एक खाई में गिर गई, जिससे बस पलट गई। ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

गंभीर रूप से घायल यात्री

डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश रावतभाटा के निवासी हैं। घायल यात्रियों में धापू बाई (60), दयाली बाई (50), नारायण सिंह (68), सकुन्तला राजपूत (50), कान्ताबाई देवी (60), और पवन कुमार जैसे लोग शामिल हैं।