Rajasthan News: राजस्थान के मकराना तहसील के पास निम्बड़ी गांव में परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया की बहन की शादी ने सादगी की एक नई मिसाल पेश की। दूल्हा, हाईकोर्ट जयपुर में वकालत करने वाले एडवोकेट प्रदीप रांडा, ने दहेज के नाम पर मात्र एक रुपया और नारियल लेकर विधायक की छोटी बहन त्रिशला चौधरी से विवाह किया।

प्रदीप, जो एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद जयपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं, और त्रिशला, जो एक कॉस्मेटिक कंपनी चलाती हैं और छात्रसंघ चुनाव भी लड़ चुकी हैं, दोनों ने पहले ही दहेज न लेने की शर्त पर सहमति जताई थी। शादी को सादगी से आयोजित कर उन्होंने अनावश्यक खर्च और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का संदेश दिया।
समाज को प्रेरित करने का प्रयास
प्रदीप और त्रिशला का कहना है कि शादी का उद्देश्य खुशी और उत्साह मनाना है, लेकिन इसे फिजूलखर्ची से बचाते हुए समाज को नई दिशा देनी चाहिए। इस कदम को समाज में काफी सराहना मिली है।
दहेज प्रथा के खिलाफ परिवार का रुख
दूल्हे के पिता और पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने बताया कि उनका परिवार हमेशा से लड़कियों को उच्च शिक्षा देने और सामाजिक बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और नशाखोरी का कड़ा विरोधी रहा है। उनका मानना है कि एक शिक्षित युवती से विवाह करना ही सबसे बड़ा दहेज है।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस सादगीपूर्ण विवाह में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, और परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
इस शादी ने समाज में एक सशक्त संदेश दिया है कि सादगी और मूल्यों को बनाए रखते हुए भी वैवाहिक समारोह को यादगार बनाया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- भारत-अफगान की दोस्ती से चिढ़ा पाकिस्तान तो तालिबान का आया जवाब, मुतक्की बोले- हमारी दोस्ती से तुम्हारे पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
- एमपी आएंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री: दिल्ली में सीएम डॉ मोहन ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, 4 मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन का दिया निमंत्रण
- सीएम मान के जापान दौरे का दूसरा दिन, भगवंत मान के प्रयासों से राज्य में 400 करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता खुला
- शेयर मार्केट आज फ्लैट रहे, लेकिन मूवमेंट जारी रहा; सेंसेक्स और निफ्टी 20 पॉइंट ऊपर, ऑटो और IT सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी
- Delhi-Dehradun Expressway: अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक ट्रायल पर खुला,100kmph पर भरें रफ्तार, दिल्ली में कोई टोल नहीं


