Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक और बोरवेल हादसे की खबर आई है। गुड़ामालानी क्षेत्र के नवालासर ग्राम पंचायत में चार साल का बच्चा खेलते-खेलते 165 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। बच्चा पप्पू राम पुत्र डालूराम का इकलौता बेटा नरेश है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है।
खेलते हुए हुआ हादसा
बच्चा बुधवार शाम अपने घर के पास खेत में खेल रहा था। खेत में बोरवेल से मोटर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान नरेश पुरानी और खुले बोरवेल में गिर गया। बोरवेल में पानी भरा हुआ है, जिससे राहत कार्य में चुनौतियां बढ़ गई हैं।
प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जिला मुख्यालय से विशेष रेस्क्यू टीमों को भी बुलाया गया है। मौके पर मशीनरी के साथ बचाव कार्य जारी है। बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे को सुरक्षित रखा जा सके।
स्थानीय लोग भी जुटे
घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों से शांत रहने और बचाव कार्य में बाधा न डालने की अपील की गई है।
पूर्व में भी हुए हैं ऐसे हादसे
राजस्थान में बोरवेल में गिरने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। यह हादसा एक बार फिर खुले बोरवेल के प्रति लापरवाही को उजागर करता है.
पढ़ें ये खबरें
- धरती के ‘भगवान’ ने दिया जीवनदानः महिला की सीटी स्कैन रिपोर्ट देख डॉक्टरों के उड़े होश, ऑपरेशन किया तो निकला 7 किलो ट्यूमर
- Today’s Top News: पुलिस चौकी में भीड़ ने किया पथराव, मछली पालन विभाग का ज्वाइंट डायरेक्टर रिश्वत लेते पकड़ाया, ED ने महाराष्ट्र के बिटकॉइन घोटाला मामले में रायपुर में मारा छापा, पुलिस ने किन्नर हत्याकांड का किया खुलासा, रायपुर से सिंगापुर-दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जल्द…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- लालच देकर करवाया जा रहा धर्मांतरण? प्रार्थना सभा का VIDEO आया सामने, हिंदू संगठन पहुंचा थाने
- नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान का एयरलिफ्ट: गोंदिया से दिल्ली के मेदांता अस्पताल शिफ्ट, CM बोले- सरकार हरसंभव मदद के लिए तत्पर
- चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हुई इनामों की बौछार, भारतीय टीम की हर खिलाड़ी को 10-10 लाख देगी नीतीश सरकार