Bihar Weather: बिहार के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. एक-दो मौसमी सिस्टम भी एक्टिव है, लेकिन इसके बावजूद भी कई जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक ही बना हुआ है. मंद सर्द पछुआ हवा से शाम ढ़लते ही लोगों को कनकनी महसूस हो रही है. साथ ही हवा की क्वालिटी भी खराब हो रही है.

दरअसल, पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा या धुंध छाया हुआ है. दिन में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा दिख रहा है. अगले हफ्ते से ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

मौसम की स्थिति 


मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो मौसम आमतौर पर शुष्क, आसमान साफ और न्यूनतम तापमान अपने सामान्य से एक से 3 डिग्री अधिक रहने की संभावना है. हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा सुबह के समय अधिकांश भागों में देखने को मिल सकता है.

कैसा रहेगा मौसम 


आज यानी 22 नवंबर 2024 को बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है. दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. शाम होते ही कनकनी बढ़ने की संभावना है. साथ ही हवा की क्वालिटी भी खराब हो सकती है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 26°C से 30°C के बीच जबकि रात का न्यूनतम तापमान 12°C से 18°C के बीच रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बहाली में धांधली के विरोध में योग प्रशिक्षकों का अनशन, आत्मदाह की दी चेतावनी…