UP By-Election Result 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज 23 नवंबर नतीजों का दिन है. 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम मशीनों के वोटों को काउंटिंग होगी. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे ज्यादा 32 राउंड में मतगणना होगी. इधर परिणाम से पहले नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई है.

रिजल्ट से पहले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन में जीतने में जा रही है. उन्होंने इंडिया गठबंधन खासकर समाजवादी पार्टी पर उत्तर प्रदेश में नकारात्मक नैरेटिव सेट करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा, “लोकसभा में खटाखट, सटासट और फटाफट महिलाओं के खाते में 8,000 रुपये प्रतिमाह आएंगे, ऐसा झूठ बोलकर उन्होंने वोट प्राप्त किया था.”

9 की 9 सीटें जीतेंगे- दयाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पर लोगों ने भरोसा जताया है. 9 सीटों में से 7 पर भाजपा आगे चल रही है. हमें पूर्ण विश्वास है कि हम 9 की 9 सीटें जीतेंगे. पूरे देश में जहां उपचुनाव हुए हैं वहां पर भी भाजपा को सफलता मिल रही है. लोगों को भरोसा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश और प्रदेश का विकास हो सकता है इसलिए भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : UP By-Election Result 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू, सबसे तेज सबसे सटीक नतीजे के लिए देखिए सिर्फ Lalluram.com

माहौल बहुत अच्छा है लेकिन विपरीत दिशाओं में हुआ चुनाव- अरशद राणा

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए AIMIM उम्मीदवार अरशद राणा ने मतगणना पर कहा कि “माहौल बहुत अच्छा है लेकिन विपरीत दिशाओं में चुनाव हुआ है. लोकतंत्र की हत्या की तरह चुनाव को अंजाम दिया गया है. प्रशासन ने पूरी तरह से मतदान पर प्रतिबंध रखा. 80-90% तक मतदान होने वाला था लेकिन केवल 50% ही हुआ. ककरौली गांव में जहां पर 12-13 हजार वोट पड़ने वाले थे, वहां केवल 1600 कुछ वोट पड़े हैं. जो पुलिस-प्रशासन पूर्व में मतदाताओं को लुभाते थे कि किसी तरह से वे मतदान करें लेकिन इस बार पिस्तौल तानते नजर आए.

चुनाव प्रक्रिया

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हुई थी. 25 अक्टूबर तक नामांकन जमा किए गए. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया. 20 नवंबर को मतदान हुआ और आज 23 नवंबर को मतगणना जारी है.