UP By Election Result 2024 : यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. इस बीच उपचुनाव की तस्वीर साफ होती दिख रही है. प्रदेश की 9 सीटों में से दो सीटों पर एक में भाजपा ने तो एक में सपा ने परचम लहरा दिया है. जिसमें गाजियाबाद में बीजेपी के सजीव शर्मा और कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज कर ली है. इस बीच सपा और उनके सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव ‘लोकशाही बनाम तानाशाही का चुनाव रहा’.

सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. देश की आजादी के बाद ये पहला चुनाव हमने देखा कि लोकशाही बनाम तानाशाही का चुनाव रहा. लोकतंत्र की सारी मर्यादाओं को समाप्त करके भाजपा ने पूरे चुनाव की कमान सरकारी अधिकारियों पर डाल दी थी. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस का दरोगा रिवॉल्वर लहराकर वोट डालने से रोक रहा है. मतदाताओं के पर्चे लेकर वोट डाला गया. जनता तानाशाही को हराएगी और लोकतंत्र की रक्षा करेगी और तानाशाही हारेगा.

इसे भी पढ़ें : Ghaziabad By-Election Result 2024: बीजेपी के गढ़ में साइकिल की निकली हवा, भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने लहराया जीत का परचम

भाजपा ने नहीं अधिकारियों ने लड़ा चुनाव- सपा

इधर समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लूट तंत्र ने लोकतंत्र को लूट लिया. सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि शासन-प्रशासन ने मतदान के दिन भी पूरी ताकत लगाकर वोट डलवाया था, भाजपा के पक्ष में और आज मतदान के दिन भी मतदान स्थल पर यही काम कर रही है. सपा नेता ने कहा मतदान के दौरान लाठी चार्ज किया गया, डीए, SP-SSP सब सक्रिय हो गए. हम सभी लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे और भाजपा को जवाब देंगे. अधिकारियों ने चुनाव लड़ा है भाजपा ने नहीं.