Samrat Chaudhary on Bihar by-election result: बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. चारों ही सीटों पर एनडीए की बड़ी जीत हुई है. वहीं, महागठबंधन को उपचुनाव में मुंह की खानी पड़ी है. बिहार उपचुनाव के परिणाम को लेकर नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं. बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. डिप्टी सीएम ने इशारों ही इशारों में महागठबंध पर हमला भी बोला है.

सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर कसा तंज

बिहार उपचुनाव में चारों सीटों एनडीए को मिली जीत पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, ‘यह लोकतंत्र की जीत है. भाजपा-NDA को महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश में जिस तरह की जीत मिली है, आगे झारकंड की भी स्थिति सुधरने वाली है.’

डिप्टी सीएम ने कहा कि, ‘स्पष्ट तौर पर NDA को पूर्ण बहुमत की सरकार महाराष्ट्र की जनता ने बनाया है. बिहार की 4 सीटों पर NDA की जीत हुई है, जो लोग इन चुनावों को सेमी फाइनल बता रहे थे वे खुद सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गए.’ बता दें कि चुनाव से पहले महागठबंधन इसे सेमीफाइनल मुकाबला बताते हुए अपनी जीत का दावा कर रहा था, जिसपर सम्राट चौधरी ने तंज कसा है.

इमामगंज में जीतन मांझी की बहू की जीत

इमामगंज में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने जीत दर्ज की है. दीपा 11 हजार वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने 13 राउंड की गिनती के बाद राजद के रौशन मांझी को हराया. दीपा मांझी को 45523 वोट मिले.

बेलागंज में राजद का 34 साल का दबदबा खत्म

गया जिले की बेलागंज सीट पर जदयू का जादू देखने को मिला. जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने जीत दर्ज कर ली. वो 20 हजार वोट से बढ़त हासिल कर जीत गईं. बता दें, मनोरमा ने राजद के 34 साल के दबदबे को ध्वस्त किया है. राजद 34 साल से इस सीट पर जीत दर्ज कर रहा था.

तरारी में बाहुबली सुनील पांडेय के बेटे जीते

तरारी सीट पर कमल खिला है. तरारी में बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने 10 हजार मतों से जीत दर्ज की. बता दें, विशाल प्रशांत का मुकाबला सीपीआई(एमएल) के राजू यादव से था. भाजपा प्रत्याशी ने 10507 वोटों से जीत दर्ज की है. विशाल को 78563 वोट मिले. राजू दूसरे नबंर पर रहे, जिन्हें 68057 वोट मिले. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की उम्मीदवार किरण सिंह को सिर्फ 5592 मत मिले.

ये भी पढ़ें- ‘लालू, तेजस्वी और अखिलेश का थोबड़ा…’, उपचुनाव में NDA की बड़ी जीत पर गिरिराज सिंह का विपक्ष पर बड़ा हमला

रामगढ़ में बसपा और भाजपा में हुआ मुकाबला

रामगढ़ में राजद को बड़ा झटका लगा है. यहां राजद प्रत्याशी मुकाबले में नहीं टिके. उम्मीदवार अजित कुमार सिंह को तीसरे नबंर पर संतोष करना पड़ा. मुख्य मुकाबला बसपा और भाजपा के उम्मीदवारों में रहा. बसपा के सतीश यादव ने 60133 वोट हासिल किए. भाजपा के अशोक सिंह को 61910 वोट प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar By Election Result 2024: जीतन मांझी की बहू दीपा जीतीं, तरारी के बाद इमामगंज में भी महागठबंधन की हार