Reliance इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से 36 फीसदी तक उछाल आने की उम्मीद है. हाल ही में दो प्रमुख विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Foreign Brokerage Firms Morgan Stanley) और JP Morgan की रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी के शेयरों में जल्द ही जोरदार उछाल (Reliance Industries shares) देखने को मिल सकता है.
यहां भी सुधार की उम्मीद
JP Morgan ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिफाइनिंग कारोबार का मार्जिन जो पहले काफी कमजोर था, अब उसमें सुधार के संकेत मिल रहे हैं. इसके साथ ही रिटेल कारोबार में बिक्री वृद्धि की धीमी गति, जो हाल ही में गिरावट का दूसरा कारण थी, उसमें भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
फ्री कैश फ्लो मजबूत होगा (Reliance Industries)
मॉर्गन स्टेनली ने भी इस बात पर सहमति जताई है. आपको बता दें कि पिछली दो कमजोर तिमाहियों के बाद रिफाइनिंग मार्जिन मजबूत हो रहा है. 2025 तक वैश्विक स्तर पर करीब 600,000 बैरल प्रतिदिन रिफाइनिंग क्षमता बंद होने की संभावना है.
यह स्थिति रिलायंस के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जिससे उसका फ्री कैश फ्लो मजबूत हो सकता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 36% तक उछाल आएगा
ऐसे में अगर आप भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश (investing in Reliance Industries) करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने कंपनी के शेयरों का target price 1 हजार 662 रुपए प्रति Share बताया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 36 प्रतिशत ज्यादा है.
शुक्रवार 22 नवंबर को Reliance इंडस्ट्रीज के शेयर एनएसई पर 3.35% की बढ़त के साथ 1,264 रुपये पर बंद हुए. वहीं जेपी मॉर्गन ने इस पर 1,468 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यानी कुल मिलाकर अगर तस्वीर देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश करने का यह अच्छा मौका हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक